रेपिस्ट ने खुद का गला ही काट डाला
अलीगढ़।
छह साल की बच्ची से रेप का आरोपी रविवार को अलीगढ़ में सड़क पर पड़ा हुआ मिला। उसका गला कटा हुआ था। हाथ की नसें भी कटी हुई थी। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
शव मिलते ही लोग सड़कों पर उतर आए। करीब 100 लोगों ने बन्ना देवी पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया था। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों पर पत्थर बरसाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया।
पुलिस वालों ने पीडिता के परिजनों को भी नहीं बख्शा। पुलिस कर्मियों ने पीडिता की मां को पकड़कर नीचे गिरा दिया। जब मामला उछला तो सीओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। घटना के दौरान पुलिस की असंवेदनशीलता भी साफ दिखाई दी। एसएसपी अमित पाठक ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि क्या आपने रेप देखते हुए देखा था? जब बच्ची के शव का मेडिकल परीक्षण हुआ तो उसमें यौन हमले की पुष्टि हुई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें