अमरसागर में पेंशन आपके द्वार महाभियान का शुभारम्भ
जैसलमेर, 20 अप्रेल
जिला मुख्यालय के समीप स्थित अमरसागर ग्रामपंचायत मुख्यालय पर अमरसागर सरपंच भोजराज ने शनिवार को राजस्थान सुनवाई अधिनियम 2012 के तहत 20 अप्रेल से आगामी 23 मई, 2013 तक अवधि के लिए चलने वाले एकल खिड़की और ’’ पेंशन आपके द्वार महाभियान ’’ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर तहसीलदार जैसलमेर जयसिंह , पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी जयमल इंदेलिया ,ग्रामसेवक मीनू व्यास, ग्रामरोजगार सहायक गणपतसिंह सौंलकी तथा भूअभिलेख निरीक्षक नारायणदास व्यास उपस्थित थे।
शिविर प्रभारी पंचायत समिति जैसलमेर गिरधारीराम ने बताया कि पेंशन आपके द्वार महाभियान के पहले दिन अमर सागर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वृद्घावस्था ,विधवा ,विकलांग और विशेष योग्यजनों के कुल 77 आवेदनपत्रा मौके पर प्राप्त हुए जिसमें से 72 जनों के आवेदनपत्राों को स्वीकृत किया गया तथा 5 आवेदनपत्राों को निरस्त किया गया। पंचायत समिति के प्रभारी अधिकारी गिरधारी की उपस्थिति में विकास अधिकारी इंदेलिया एवं तहसीलदार जयसिंह ने शिविर गतिविधियों का अवलोकन किया।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति जैसलमेर के क.लि.बलवंतसिंह व पंचायत के ग्रामरोजगार सहायक गणपतसिंह सौंलकी , ग्रामसेवक मीनू व्यास तथा राजस्व विभाग भूअभिलेख निरीक्षक नारायणदास व्यास ने महाभियान में उपस्थित होकर अपनेअपने कार्यो को अंजाम दिया। शिविर के तहत महानरेगा के अन्तर्गत 100 दिवस का कार्य पूर्ण करने वाले पात्रा परिवारों को 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। शिविर के सफल आयोजन के लिए डब्ल्यू ओ.टी. जयश्री आचार्य, श्रीमती अनिता भाटिया ,सरोज थानवी ने पैंशनर के आवेदन फार्म भरने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें