सगे भाइयों ने बहन से किया दुष्कर्म
अजमेर।
रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना ने शहर का सिर फिर नीचे झुका दिया है। आदर्श नगर स्थित बड़गांव में सोमवार रात तीन सगे भाइयों ने दूर के रिश्ते में बहन को घर के बाहर से अगवा कर हवस का शिकार बना डाला। अभियुक्तों ने बुधवार शाम तक पीडिता को बंधक बनाकर रखा। 17 वर्षीय पीडिता के परिजनों ने शुक्रवार को आदर्श नगर थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पहले से ताक में बैठे थे
पुलिस के अनुसार पीडिता सोमवार रात करीब 11.30 बजे लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली थी। पहले से ही घर के पास छिप कर बैठे तीनों अभियुक्तों ने मौकेा देख उसको पकड़ लिया और धमका अपने साथ ले गए। काफी दूर जंगल में ले जाकर तीनों ने बारी-बारी उससे दुष्कर्म किया।
इस दौरानस पीडिता के गायब हो जाने पर हड़कम्प मच गया। परिजनों ने रातभर उसे तलाशा नहीं मिलने पर सुबह आदर्श नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। उधर,अभियुक्तों ने बुधवार शाम पीडिता को उसके घर के बाहर छोड़ा। साथ ही उन्होंने किसी को कुछ भी न बताने के लिए धमकाया।
एक भाई पहले ही आ गया था हाथ
घर पहुंच पीडिता ने आपबीती बताई। मामला सामने आने पर परिजनों का अभियुक्तों में से एक से झगड़ा हो गया। परिजनों के इस संबंध में मामला दर्ज करवाने पर पुलिस ने उसको शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार भाई को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस उसको अपहरण व दुष्कर्म मामले में भी गिरफ्तार करेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें