पांच ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण

जैसलमेर, 20 अप्रेल
पोकरण विधायक शाले मोहम्म्द ने ग्रामीणों से नवीनतम तकनीकों और विकास के आधुनिक संसाधनों का भरपूर उपयोग करते हुए प्रगतिशील होने तथा घर-परिवार, समाज एवं गांव की तरक्की के लिए मिलजुलकर सरकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया है।
पोकरण विधायक ने शनिवार को जैसलमेर जिले के नेहड़ान, लूणाकला, भैंसड़ा, राजगढ़ एवं ओला में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोहों में यह आह्वान किया। कार्यक्रमोें में सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुनीता भाटी, पंचायत समिति सदस्य शिवदानसिंह, मेराजसिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि के रूप में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में सौ दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले ग्रामीणों को 2100-2100 रुपए धनराशि के पुरस्कार प्रदान किए।
अपने भाषणों में शाले मोहम्मद ने पोकरण-जैसलमेर क्षेत्र के समग्र विकास, आम लोगों के कल्याण तथा सामुदायिक उत्थान की तमाम योजनाओं और जनकल्याण कार्यक्रमों पर ग्रामीणों को विस्तार से बताया और कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गांवों और गरीबों तथा जरूरतमन्दों के उत्थान के लिए जो अनथक प्रयास किए हैं वे आजादी के बाद विकास की दिशा में अपूर्व एवं ऎतिहासिक कीर्तिमानों से भरे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार हरेक व्यक्ति, समुदाय, वर्ग और क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील है लेकिन इनका पूरा-पूरा लाभ तभी मिल सकता है जबकि अधिक से अधिक जन भागीदारी सामने आए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे खुद विकास की योजनाओं का लाभ पाएं तथा अपने क्षेत्र के दूसरे लोगों को भी जानकारी दें ताकि सभी मिलजुलकर विकास की रफ्तार को और अधिक तेजी प्रदान कर सकें।
पोकरण विधायक ने राजीव गांधी सेवा केन्द्रों को ग्राम्य विकास में संचार क्रांति का सशक्त माध्यम बताया और ग्रामीणों से इन केन्द्रों के बारे में जानने तथा इनका लाभ पाने का पुरजोर आह्वान किया।
प्रधानों वहीदुल्ला मेहर एवं मूलाराम चौधरी ने कहा कि सरकार ने भरसक विकास में कहीं कोई कमी नहीं रखी है और जनता को वह सब बिना मांग किए कुछ दे दिया है जिसकी लोगों को प्रतीक्षा होती है। यही नहीं तो पशुओं के लिए भी सरकार ने दवाइयों का मुफ्त इंतजाम कर दिया है।
जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुनीता भाटी ने ग्रामीणों तथा ग्रामीण जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से आम जन को परिचित कराने तथा पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए सच्चे समाजसेवी एवं जागरुक जन प्रतिनिधि के रूप में सामने आएं और लोगों को नई दिशा व दशा से रूबरू कराएं।
सभी स्थानों पर ग्रामीणों ने पोकरण विधायक एवं सभी जन प्रतिनिधियों का तहेदिल से स्वागत किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top