केयर्न राजस्थान में बढ़ाएगी उत्पादन 
नई दिल्ली। 
केयर्न इंडिया ने राजस्थान में उत्पादन 20 फीसदी से बढ़ाकर 2 लाख बैरल प्रतिदिन करने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है। सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में केयर्न इंडिया के भग्यम फील्ड में आ रही तकनीकि खामियां अब ठीक कर ली गई हैं। 
लिहाजा केयर्न इंडिया को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2014 में भाग्यम फील्ड से रोजाना 40,000 बैरल तेल का उत्पादन किया जा सकता है। वहीं केयर्न इंडिया का मंगला फील्ड के 48 कुओं में तेल की खुदाई करने की योजना है।
सूत्रों की मानें तो केयर्न इंडिया सरकार से ऎश्वर फील्ड में उत्पादन 25,000 बैरल प्रतिदिन तक बढ़ाने के लिए भी मंजूरी मांगने वाली है। केयर्न इंडिया ने राजस्थान ब्लॉक ऑन (सीसीआई) के सामने रखा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top