आज से ॔मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना॔ के तहत जिला अस्पताल में 44 जांचे नि:शुल्क
बाडमेर।
जिला अस्पताल बाडमेर और उप जिला अस्पताल बालोतरा में आने वाले सभी रोगियों की आवयक 44 सामान्य जांचे रविवार से नि:शुल्क होंगी। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवा योजना के सफल कि्रयान्वयन के बाद मुख्यंमत्री ने उक्त सराहनीय निर्णय इस बजट घोशणा में लिया था, जिसको विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अमलीजामा पहना दिया जाएगा। प्रथम चरण में रविवार को जिला अस्पताल में प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे। योजना के तहत एक्स रे, सोनोग्राफी व ईसीजी जांचे भी मुफ्त होंगी। वहीं चिकित्सक दिवस (एक जुलाई) से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 28 जांचे और स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं डिस्पेंसरी पर 15 प्रकार की जांचे नि:शुल्क होंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि प्रथम चरण का कि्रयान्वयन अस्पताल स्तर पर गठित आरएमआरएस के जरिए किया जाएगा। द्वितीय व तृतीय चरण के कि्रयान्वयन के समय आरएमएससी द्वारा चिकित्सालयों द्वारा मांगे गए जांच उपकरण व लैब रिएजेंट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। उपकरणों का रखरखाव व मरम्मत भी आरएमएससी के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त योजना की मोनिटरिंग जिला कलेक्टर स्वयं कर रहे हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में सेंपल संग्रहण का समय गर्मियों में प्रातः आठ बजे से 11 बजे तक (सर्दियों में प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक) और रिपोर्ट प्राप्ति का समय गर्मियों में दोपहर दो बजे बाद और सर्दियों में दोपहर तीन बजे बाद होगा। योजना को लेकर किसी भी तरह की शिकायत या पूछताछ राज्यस्तरीय टोल फ्री नंबर 104 पर की जा सकती है।
ये जांचें होंगी नि:शुल्क
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि पहले चरण में जिला एवं उप जिला अस्पताल में भाुरू हो रही इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना के तहत 44 जरूरी जांचे नि:शुल्क होंगी, जिनसे न केवल मरीजों को बल्कि उनके परिजनों को भी राहत मिलेगी। योजना के तहत हीमोग्लोबिन(खून की कमी की जांच), टीएलसी, डीएलसी, ईएसआर, सीबीसी, (संक्रमण की जांच) मलेरिया (एमपीस्लाईड पद्धति), बीटी, सीटी, पीबीफ, ब्लड गु्रप, टीईसी, ब्लड शुगर (मधुमेह रोग की जांच), ब्लड यूरिया, गुर्दा जांच (सीरम कि्रयोटिनिन), पीलिया, एस. बिलिरूबिन(टीडी), एसजीओटी, एसजीपीटी, एस. एल्खालाईन फोस्फेट्स (लीवर की जांच), एस. टोटल प्रोटीन, एस. एल्बुमिन, एस. केल्शियम, एस. सीकेएनएसी, एस. सीकेएमबी, एस. एलडीएच, (ह्दय रोग की जांच), एस. यूरिक एसिड, एस. एमाईलेज, एस. सीआरपी, वीडीआरएल रेपिड टेस्ट, एचआईवी रेपिड टेस्ट, स्पुटम फॉर एएफबी (टीबी के लिए जांच), विडाल स्लाईड टेस्ट (टायफाईड), डेंगु रेपिड टेस्ट, मलेरिया(कार्ड द्वारा), आरएफ(जोड़ों में दर्द व गठियाबाव), एएसएलओ (जोड़ों में दर्द), हेपेटाईट्स, यूरिन, यूपीटी, यूरिन माईक्रोस्कोपी, स्टूल फॉर ओवीए एण्ड सिस्ट, एक्सरे, यूएसजी (सोनोग्राफी) और ईसीजी (ह्दय की जांच) नि:शुल्क होंगी। इसके बाद द्वितीय चरण में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक जुलाई से 28 जांचे और 15 अगस्त से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व डिस्पेंसरी पर 15 जांचे नि:शुल्क होंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें