भाजपा नेता ने लगाया लाखों रूपये के खर्च पर सवाल
बाड़मेर
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रविवार को राज्य भर े अस्पतालो में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना की शुरूआत होगी। इस योजना से मरीजो की जेब पर भार कम होगा लेकिन इस योजना े समारोह में खर्च होने वाले तकरीबन एक करोड़ रूपये े मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े किए है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोचेर े जोधपुर एवं जैसलमेर प्रभारी असरफ अली ने प्रेस विज्ञिप्त जारी कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा रविवार े दिन 33 जिलो में होने वाले दो घण्टे े समारोह े लिए तकरीबन एक करोड़ रूपये े करीब पैसे खर्च किए जाएगे। जो पैसे जनता े है जिसे राज्य सरकार अपनी वाहवही लूटने े लिए खर्च करने जा रही है। अली ने बताया कि जैसी की जानकारी मिली है सरकार ने सभी कलेक्टरो को निदेर्श दिये है कि जिला स्तरीय समारोह इस तरह रखे कि प्रदेश में जनता तक मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की आवाज पहुच जाये। इसे लिए उन्होने कलेक्टरो को बजट भी आवंटित किये है। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय समारोह े लिए प्रत्येक जिले को समारोह े लिए 2 लाख 65 हजार रूपये का बजट आवंटित किया है। जिसमें एक लाख रूपये समारोह े टेंन्ट पर एक लाख रूपये भोजन और चाय े लिए, स्टेशनरी सहित अन्य सामग्री पर 20 रूपये, जिला स्तर पर प्रसार सामग्री े लिए 25 हजार रूपये दिये गये है। वही अपनी वाहवाही े लिए प्रत्येक जिले े प्रभारी मंत्री को प्रेस वार्ता रखने की भी जानकारी मिली है जिसे लिए अलग से 20 हजार रूपये का बजट निर्धारित किया गया है। पूरे राज्य े इस बजट को मिलाये तो तकरीबन 90 लाख 10 हजार रूपये का खर्चा सरकार इस योजना की शुरूआत े लिए करने जा रही है। अली ने बताया कि एक तरफ जहा राजकीय अस्पताल बाड़मेर में स्टाफ की भारी कमी है वही लेब तकनीकीशियनो, रेडियोग्राफर, डेमोस्टे्रटर और चिकित्सा अधिकारी े कई पद खाली है, बावजूद इसे सरकार नि:शुल्क जांच योजना की शुरूआत करने जा रही है। अली ने बताया कि राज्य सरकार आम जनता में यह संदेश देना चाह रही है कि अस्पतालो में 57 प्रकार की जांच फ्री होगी लेकिन हकीकत रविवार े दिन ही सामने आ जाएगी कि खाली पड़े पदो े चलते महज पांच प्रकार की जांचे ही आम जनता को मुहैया हो पाएगी। ऐसे में अली ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना को पहले से ही फैल योजना बताया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें