12 दंत चिकित्सकों, चार नेत्र सहायकों व दो एफएसओ के पद सृजित 
बाडमेर।
राज्य सरकार ने जिले में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए विभिन्न पद सृजित किए है। वहीं जिला चिकित्सालय बाडमेर सहित चौहटन एवं सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेडों में बोतरी की गई है। सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि निश्चित ही इन सुविधाओं से स्वास्थ्य सेवाएं सुदृ़ होंगी और आमजन को इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न मांगे स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा राज्यस्तर पर भिजवाई गई हैं, जिनके पूरी होने की संभावना है। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 25 बेडों की और चौहटन व सिणधरी सीएचसी पर 2020 बेडों की ब़ोतरी की गई है। इसके अलावा राज्य स्तर पर दंत चिकित्सकों के 250 पदों के सृजन में जिले को भी फायदा मिला है। यहां चौहटन, बायतु, समदड़ी, धोरीमन्ना, सिवाणा, कल्याणपुर, सिणधरी, पचपदरा, रामसर, बिशाला, गडरारोड व शिव चिकित्सालयों में दंत चिकित्सकों के पद स्वीकृत हुए हैं। इसी तरह जिला चिकित्सालय एवं बालोतरा उप जिला चिकित्सालय के लिए दोदो पद नेत्र सहायकों के मंजूर हुए हैं। राज्यस्तर पर 210 नेत्र सहायकों के पद सृजित किए गए हैं। वहीं जिलो के लिए दो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के पद भी मंजूर किए गए हैं। सभी पदों के लिए प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति दी जा चुकी है। सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि एक अप्रेल भाुरू हुई मुख्यंमत्री शुभलक्ष्मी योजना के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसूताएं लाभान्वित होंने लगी हैं। संस्थागत प्रसवों के तहत पहली राशि के तौर पर 2100 रूपए दिए जा रहे हैं। योजना के तहत एक से चार अप्रेल तक 119 महिलाओं को योजना का लाभ मिला है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top