रिफायनरी का स्वागत किसानों को मिले पुरा हक: कर्नल चौधरी
बाडमेर
विधानसभा के दसवें एवं बजट सत्र में आज बायतू विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने रिफायनरी का मुददा विधानसभा में उठाते हुए खानमन्त्री से स्थिति स्पश्ठ करने हेतु मांग रखी बाडमेर में प्रचुर मात्रा में पेटोलियम पदार्थ प्राप्त होने पर सरकार द्वारा जिल के ग्राम लीलालाबायतू में केन्द्र सरकार ,ओ एन जी सी एवं एच पी सी एल तेल भाोधक यंत्र यानी रिफायनरी स्थापित कर रही है। ओएनजीसी ने 27.10.2006 को राजस्थान सरकार को रिफायनरी स्थापित करने की मांग की थी। जिसमें वेट का आस्थगन या 16वशोर के लिए 1300करोड का ब्याज मुक्त ऋण 16 सात तक केन्द्रीय बिक्री कर से मुक्ती , पानी की निर्बाध आपूर्ति, जमीन अवाप्ति, रेल्वे लाईन,पाईप लाईन, हेतु भूमि अधिग्रहण के साथ ही कई भार्त रखी गई थी। वशर 2005 में ओएनजीसी के रिफायनरी स्थापना संबंधी प्रस्ताव के अन्तर्गत वांछित रियायतों पर सरकार द्वारा 16अगस्त 2008 को लिए गये निर्णय को ओएनजीसी द्वारा रिफायनरी की स्थापना माना। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा रिफायनरी की स्थापना हेतु सकारात्मक प्रयास किये गये। अब रिफायनरी हेतु राज्य सरकार ,एचपीसीएल,केन्द्र सरकार के मध्य विचाराधीन है। इसमें 26 प्रतित हिस्सेदारी ,तेल विपणन कम्पनियों के साथ विपणन करार, राज्य सरकार तेल विपणन कम्पनीयों को रिफायनरी उत्पादो पर 5 प्रतित डिस्काउन्ट राि दे। मन्त्री ने बताया कि रिफायनरी का कार्य प्रारम्भ किया जाना है। इस हेतु भूमि अवाप्ति का कार्य राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। विधायक चौधरी ने राज्य सरकार से अपील की कि किसानों से उनकी रोजी रोटी को छीना जा रहा है। उनकी पुश्तैनी भूमि ली जा रही है। लेकिन विकास के लिए आवयकता भी है। इसलिए किसानों को उनकी भूमि के बदले बाजार भाव से पुरी कीमत के साथ ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाना निचत करावे। विधायक ने अताराकित प्रान के माध्यम से तकनीकि िक्षा मन्त्री से बायतू में औधोगिक प्रिक्षण संस्थान खोलने की मांग रखी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें