रामदान चौधरी जयन्ती समारोह कल, जयन्ती की तैयारियां पूर्ण
बाड़मेर :
किसान केसरी स्व. रामदान चौधरी की 130वीं जयन्ती एवं वाशिर्कोत्सव समारोह किसान छात्रावास के प्रांगण में भाुक्रवार दोपहर 01:00 बजे रखा गया हैं। जयन्ती संयोजक रणवीरसिंह भादू ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि महेन्द्रसिंह चौधरी, पुलिस उपायुक्त, जयपुर, अध्यक्ष जोगेन्द्रकुमार पुनियां, पुलिस अधीक्षक, फतेहग़ एवं विश्ट अतिथि भैराराम चौधरी, सहायक आयकर आयुक्त, उदयपुर होंगे। छात्रावास व्यवस्थापक धर्माराम चौधरी ने बताया कि जयन्ती समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संस्थान अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी एवं जिला प्रमुख मदनकौर ने जिले के सभी किसान भाईयों एवं गणमान्य नागरिकों से जयन्ती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आव्हान किया हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें