Raja Pervez Ashraf  protests in ajmer
पाक पीएम का विरोध,दो वकील घायल

अजमेर। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेश अशरफ के अजमेर आगमन पर विरोध प्रदर्शन में दो वकील घायल हो गए हैं। महावीर सर्किल के पास वकीलों प्रदर्शन करते हुए दरगाह की तरफ जा रहे थे तबही पुलिस ने रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर तितर-बितर किया। घायल वकीलों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत भी शामिल हैं। उधर प्रदर्शनकारी वकीलों को हिरासत में ले लिया गया था।



इससे पहले भाजपा से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं को दरगाह के बाहर प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिया गया। विश्व हिंदू परिषद के भी जिला अध्यक्ष को बसस्टैंड पर नारेबाजी के बाद हिरासत में लिया गया। विरोध अग्र होने की आशंका के चलते जियारत करने आए जायरीन में भी भय का माहौल था। दरगाह और आसपास के बाजार भी बंद हो गए।



पाकिस्तान प्रधानमंत्री की अजमेर यात्रा शुरू होने के करीब दो घंटे पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। भाजपा की पार्षद भारती श्रीवास्तव,हीरा लाल जीनगर व सीमा गोस्वामी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने काले झंडे हाथ में लेकर निजाम गेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय सैनिकों के सिर वापस देने की मांग करते हुए राजा वापस जाओ,पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारेलगाए।



यह प्रदर्शन ठीक उस समय शुरू हुआ जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का सुरक्षा दस्ता तथा दूतावास के प्रतिनिधि वहां पहुंचे। पुलिस ने समझाइश फेल होने के बाद इन सभी को हिरासत में ले लिया। इससे पहले बस स्टैंड पर भी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शशि प्रकाश इन्दौरिया तथा अन्य को प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिया गया। दरगाह के बाहर प्रदर्शन होने के दौरान जायरीन में भय फैल गया। थोड़ी सी भगदड़ भी मची लेकिन कहीं किसी तरह की अप्रिय घटना के समाचार नहीं है। दूसरी ओर अशरफ के विरोध में बाजार भी बंद कर दिए गए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top