पुलिस काम पर, वकील हड़ताल पर 
जयपुर। 
Jaipur policeप्रदेश में पुलिस और वकीलों के बीच चल रहा विवाद शनिवार को भी बरकरार रहा। वकीलों की हड़ताल रही,वहीं पुलिसकर्मियों ने मैस का बहिष्कार कर सुबह यादगार में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की। वहीं पुलिस कमिश्नर ने उन्हें वायरलैस के जरिए समझाया,जिसके बाद पुलिसकर्मी काम पर लौटे। इधर,वकीलों ने सोमवार से राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोष्ाणा की है। विवाद के बीच मुख्य सचिव सीके मैथ्यू,गृह और विघि विभाग के प्रमुख अघिकारियों के साथ हाईकोर्ट के आदेश की समीक्षा कर रहे हैं। 

पहले प्रदर्शन,फिर माने 
शनिवार सुबह पांच सौ से ज्यादा यातायात व अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। डीसीपी ट्रैफिक लता मनोज कुमार ने पुलिसकर्मियों को समझाया। डीसीपी ने कहा कि 'हमें जनता के लिए काम करना है। जनहित को सोचते हुए फील्ड में पहुंचे'। डीसीपी ने वायरलैस पर पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी से जवानों को संबोघित भी करवाया। जिसके बाद पुलिसकर्मी काम पर लौटे। 

वकील देंगे इस्तगासे
इधर,वकील शनिवार दोपहर बाद सेशन कोर्ट में बैठक कर आगामी रणनीति तय करेंगे। इसी बीच वकील निचली अदालत में पुलिस अघिकारियों के खिलाफ 51 इस्तागासे पेश कर मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं। बैठक में बार एसोसिएशन के सदस्य और वकीलों की ओर से गठित 58 सदस्यीय कमेटी के सदस्य भाग लेंगे।

परिजन-जनता धरने पर
पुलिसकर्मियों के करीब 200 से ज्यादा परिजनों ने शनिवार को कावंटिया सर्किल पर धरना दिया। वहीं ऑटोरिक्शा चालक और व्यापारी भी पुलिस के समर्थन में आ गए हैं। सिंधी कैंप से संजय सर्किल तक समर्थन रैली निकाली गई। रामगंज चौपड़ पर सुबह स्थानीय व्यापार और सामाजिक संगठनों के लोगों ने धरना दिया। वहीं हरमाड़ा ट्रांसपोर्ट व्यापारी भी पुलिस समर्थन में एकत्रित हुए। वहीं सुभाष्ा चौक थाना इलाके के सीएलजी सदस्यों ने विरोध स्वरूप थाना प्रभारी को इस्तीफा सौंप दिया। 
सभी को अनुशासन में कार्य करने के लिए निर्देश दिए हैं और वे ऎसा कर भी रहे हैं। हम जनता की सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध हैं। पुलिसकर्मी अपने फर्ज के आगे किसी विवाद को हावी होने नहीं देंगे। हालांकि पुलिसकर्मियों में आक्रोश है,लेकिन जनता की सेवा व सुरक्षा के लिए सभी कटिबद्ध हैं।
बीएल सोनी,पुलिस कमिश्नर,जयपुर
वकील जिला अदालत में धरना देंगे। पुलिस के खिलाफ 51 परिवाद दाखिल करेंगे। देश के वकील सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। 
संजय शर्मा,अध्यक्ष,बार काउंसिल ऑफ राजस्थान

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top