जैन मुनियों का विदाई समारोह आयोजित
जैसलमेर 9 मार्च .
जैन ट्रस्ट जैसलमेर के तत्वावधान में आयोजित जैन मुनियों का चातुर्मास व ज्ञान भंडार का कार्य पूर्ण करने पर शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर महावीर सेवा सदन में न्यासपुंडरिकरत्न विजय महाराज ने कहा की जैसलमेर की धर्मधरा में भक्ति भाव व् आत्मियता अधिक है प् उन्होंने धर्म सभा से कहा की नियति व् प्रकृति से किसी कारण वश पिछड़े व् गरीब तथा पीड़ित मानव की सेवा करें प्
इस अवसर पर जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह भंसाली ने क्षमा याचना करते हुए कहा की पन्यास पुंडरिक रत्नविजय व साध्वी जिनेन्द्रप्रभाश्री ने चातुर्मास कर यहाँ की जनता व श्रावक श्राविका वर्ग को धर्म ध्यान और त्याग तपस्या से जोड़ा है प् आज इनकी विदाई पर जीवन का लेखा जोखा करें तथा बुराइयों को त्याग कर महाराज श्री के बताये आदर्शों पर चलें प् उन्होंने कहा की आपने जो जिन भद्र सूरी ज्ञान भंडार का इलेक्ट्रोनिक स्केनिंग का जो कार्य किया है ट्रस्ट मंडल व् जैसलमेर श्री संघ आप का उपकार कभी नहीं भूल सकता है प् उससे शोधकर्ताओ को सुगमता से डाटा मिल सकेगा
मुनि श्री की विदाई पर डॉ पदमचंद दासोत ने कहा की हमें आपसी कटुता छोड़कर मानवियता के संकल्प पर धार्मिक भावना को सबके उत्थान में लगाएं
विदाई समारोह में मुनि भानुरत्नविजय जी साध्वी प्रियदर्शनाश्रीजी उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बुरड पूर्व अध्यक्ष किशनचंद बोहरा सहमंत्री नेमीचंद जैन कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश राखेचा प्रचार मंत्री बिमल मेहता कलकत्ता से चांदमल जिन्दानी हैदराबाद से महेंद्र जी बैद जन संघ के अध्यक्ष राजमल जैन आनंद कुमार राखेचा विजय सिंह कोठारी व् गिरीश छाजेड सभी ने मुनि श्री से क्षमायाचना करते हुए पुनः जैसलमेर में चातुर्मास करने की भावना व्यक्त की
महेंद्र भाई बापना ने बताया की महाराज श्री साध्वी मंडल अमरसागर होते हुए रविवार को लोद्र्वा तीर्थ के दर्शन कर मुनि महायश सागर के साथ ब्रह्मसर गाँव पहुचेंगे 11 तारीख सोमवार को प्रातः 8ण्30 बजे भव्य शोभा यात्रा के साथ कुशल धाम दादावाडी पहुँच कर कुशल गुरु मेला आपकी पावन निश्रा में मनाया जायेगा
इस अवसर पर जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह भंसाली ने क्षमा याचना करते हुए कहा की पन्यास पुंडरिक रत्नविजय व साध्वी जिनेन्द्रप्रभाश्री ने चातुर्मास कर यहाँ की जनता व श्रावक श्राविका वर्ग को धर्म ध्यान और त्याग तपस्या से जोड़ा है प् आज इनकी विदाई पर जीवन का लेखा जोखा करें तथा बुराइयों को त्याग कर महाराज श्री के बताये आदर्शों पर चलें प् उन्होंने कहा की आपने जो जिन भद्र सूरी ज्ञान भंडार का इलेक्ट्रोनिक स्केनिंग का जो कार्य किया है ट्रस्ट मंडल व् जैसलमेर श्री संघ आप का उपकार कभी नहीं भूल सकता है प् उससे शोधकर्ताओ को सुगमता से डाटा मिल सकेगा
मुनि श्री की विदाई पर डॉ पदमचंद दासोत ने कहा की हमें आपसी कटुता छोड़कर मानवियता के संकल्प पर धार्मिक भावना को सबके उत्थान में लगाएं
विदाई समारोह में मुनि भानुरत्नविजय जी साध्वी प्रियदर्शनाश्रीजी उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बुरड पूर्व अध्यक्ष किशनचंद बोहरा सहमंत्री नेमीचंद जैन कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश राखेचा प्रचार मंत्री बिमल मेहता कलकत्ता से चांदमल जिन्दानी हैदराबाद से महेंद्र जी बैद जन संघ के अध्यक्ष राजमल जैन आनंद कुमार राखेचा विजय सिंह कोठारी व् गिरीश छाजेड सभी ने मुनि श्री से क्षमायाचना करते हुए पुनः जैसलमेर में चातुर्मास करने की भावना व्यक्त की
महेंद्र भाई बापना ने बताया की महाराज श्री साध्वी मंडल अमरसागर होते हुए रविवार को लोद्र्वा तीर्थ के दर्शन कर मुनि महायश सागर के साथ ब्रह्मसर गाँव पहुचेंगे 11 तारीख सोमवार को प्रातः 8ण्30 बजे भव्य शोभा यात्रा के साथ कुशल धाम दादावाडी पहुँच कर कुशल गुरु मेला आपकी पावन निश्रा में मनाया जायेगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें