बीमारियों की आशंका बढाई अव्यवस्था ने ... 
बाड़मेर : 
शहर के वार्ड नंबर तीस में इन दिनों अव्यवस्थाए हावी हो चुकी है जिसके चलते यह रहने वाला हर बाशिंदा परेशां हो चूका है . इस वार्ड के निवासी अशोक सारला ने बताया की इलाके में कई जगहों पर स्थित सर्विस लेन पर सीवर जाम की समस्या गंभीर बनती जा रही है। इस वार्ड में महावीर नगर और अम्बेडकर कोलोनी हे और इन मोहल्लो में सड़क पर जल -जमाव की स्थिति होने से इतने गडढे बन चुके हैं कि इस होकर चालक भी वाहन ले जाने से गुरेज करते हैं वहीं सड़क की माली हालत के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। काफी संख्या में लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं। इस वार्ड में स्थानीय लोगों के साथ ही यहां से लगभग प्रतिदिन गुजरने वालों का कहना है कि वैसे तो पूरे दिन उन्हें परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है लेकिन शाम होते ही स्थिति विकराल हो जाती है। सड़क पर कहीं-कहीं जलभराव होने से गड्ढों का अंदाज लगाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में टू व्हीलर वाले ज्यादातर दुर्घटना के शिकार होते हैं। सार ला ने कहा की उनके कई साथी दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। यही नहीं प्रतिदिन इधर से गुजरने वाले लोगो के कपड़े गंदे हो जाते हैं। कई बार कपड़े गंदे होने से उन्हें छुट्टी करनी पड़ती है। यहां सीवर जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। अखबारों में खबर छपने पर समस्या कुछ समय के लिए दूर हो जाती है फिर स्थिति जस की तस बन जाती है। वार्ड के कई विधुत पोल से लेते गायब है जिसके चलते रात में यह गहरा अँधेरा छा जाता है . कई जगहों पर बबुल की कंटीली झाड़ियो ने अपना साम्राज्य बना लिया है . इतना ही नही इलाके में कई बार राज में इन बाबुल के बिच शराबी अपनी महफ़िल सजाते नजर आते है जिससे महिलाओ का यह निकलना भी दूभर होता है . सार ला ने वार्ड की समस्याओ को लेकर सभापति उषा जैन से मुलाकात कर व्यवस्थाये सुधरने की बात कही है .

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top