अभियान के तहत एमवी एक्ट के तहत 364, पुलिस एक्ट के तहत 94 एवं 06 लपको के विरूद्ध कार्यवाही 
जैसलमेर 
पंकज चौधरी आर्इ.पी.एस. के जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के पद पर पदस्थापन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिला जैसलमेर में यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये अभियान के तहत जिले के समस्त वृताधिकारियोथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में कार्यवाही करने के आदेशानुसार आज दिन तक जिले में यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाने हेतु 364 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लार्इ गर्इ। इसके अलावा शहरों में शाति व्यवस्था कायम रखने हेतु शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 94 शराबियों को 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया तथा सैलानियों की सुरक्षा हेतु लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेशानुसार 06 लपको पर्यटन अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु इसी प्रकार लगातार कार्यवाही की जावेगी। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि वह पुलिस द्वारा बनार्इ गर्इ व्यवस्था सही उपयोग करे। अपने वाहनो के कागजात पास में रखे। सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर शांतिभंग न तथा पुलिस के कार्य में हर-सम्भव सहयोग करे। 

जैसलमेर में ''तम्बाकु मुक्त पुलिस'' की पहल
जैसलमेर 
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिला पुलिस जैसलमेर को '' तम्बाकु मुक्त पुलिस'' करने हेतु जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों एवं पुलिस कार्यालयो के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने कार्यालय में पदस्थापित को तम्बाकु के सेवन से होने वाले कुप्रभाव की जानकारी देने हेतु मिटिंगो का आयोजन करे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्मियों द्वारा तम्बाकु से निर्मित वस्तुओं जैसे जर्दा, गुटका, बीडी, सिगरेट आदि का सेवन नहीं करने की हिदायते दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा मिटिंग का आयोजन कर तम्बाकु के सेवन से जीवन में विभिन्न प्रकार के घातक परिणाम के बारे में जानकारी दी। उक्त प्रकार के घातक परिणामो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिला पुलिस को ''तम्बाकु मुक्त पुलिस'' करने के लिए एक अभियान की पहल की है। उक्त अभियान के तहत समस्त थानोकार्यालयो के थानाधिकारियों एवं प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है, कि वह अपने अधीन समस्त स्टाफ को तम्बाकु मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करे, जिससे उनका जीवन खुशहाल हो सके। इसलिए समस्त थानाधिकारियों एवं कार्यालयो प्रभारियो को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने अधीनस्त समस्त कर्मियों को तम्बाकू एवं अन्य प्रकार के नशे से मुक्त रहने के लिए प्रेरित करे। जिससे जिले में ''तम्बाकु मुक्त पुलिस'' पुलिस की छवि बन सके। समस्त प्रभारी पुलिस कर्मियों को तम्बाकु के बुरे परिणामो की तरफ ध्यान आकर्षित करे तथा तम्बाकु जिन्दगी के लिए कितना घातक है इसके बारे में भी बताते हुए सभी को तम्बाकु छोडने के लिए अपने थाना स्तर पर मीटिंग का आयोजन कर समझार्इस करे तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियो को इसे अपने जीवन से निकालने के लिए हर-सम्भव प्रयास करने हेतु हिदायते दी गर्इ। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में ''नो स्मोकिंग जोन एवं तम्बाकु मुक्त क्षेत्र'' स्लोगन लगाने हेतु निर्देशित किया गया। 

100 काटर्ून देशी मदीरा बरामदए 01 गिरफतार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, पंकज चौधरी, ने बताया कि शहर जैसलमेर में आवंटित शराब की दूकान की देशी शराब को शहर से बाहर अन्यत्र अवैध रूप से लेजाते हुए 100 काटर्ून देशी मदीरा बरामदए 01 गिरफतार किया 
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने सोमवार रात को भरी मात्र में अवेध शराब बरामद की .पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया की सोमवार रात को पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का क्षेत्र वीरेन्द्रसिंंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय कानि0 तुलछाराम, रमेश कुमार द्वारा दौराने हल्का गश्त व नाकाबंदी के शहर जैसलमेर से 9 किलोमीटर दूर एक बोलेरो केम्पर को इशारा देकर रूकवा कर चैक किया गया तो बोलेरो गाडी में 100 काटर्ून देशी शराब की मिली जिस पर बोलेरो केम्पर के ड्रार्इवर से पुछा गया तो ड्रार्इवर ने स्वय का नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र धन्नजी जाति कलाल निवासी नाचना बताया तथा शराब के बारे में बताया कि उसके पास शहर जैसलमेर में उसकी पत्नी के नाम से आवंटित शराब की दूकान है। जिसकी शराब आबकारी से आवंटित करवा कर मोहनगढ बेचने हेतु ले जा रहा था। जिस पर वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा सुरेन्द्र कुमार के कब्जे से 100 काटर्ून अवैध देशी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। अनुसंधान जारी हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top