सेंट्रल जेल में लगेंगे तीन एसटीडी बूथ, एक कैदी सप्ताह में एक बार बात कर सकेगा 
जोधपुर
सुरक्षा के लिहाज से जोधपुर सेंट्रल जेल में अगले माह तीन एसटीडी बूथ खोले जाएंगे। राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जेल में एसटीडी बूथ का काम शुरू कर दिया गया है। जिसमें से दो बूथ पुरुष जेल में और एक महिला जेल में लगेगा। इससे बंदियों व कैदियों की बातों पर नजर रखने के अलावा समय-समय पर उनके द्वारा किए गए फोन की रिकॉर्डिंग भी सुनी जाएगी। कोई भी बंदी इस टेलीफोन बूथ से हफ्ते में एक बार छह मिनट के लिए अपने परिजनों से बात कर सकेगा। इसके लिए जेल प्रशासन को ऐसे दो फोन नंबर देने होंगे, जिनसे उन्हें बात करनी है। जेल प्रशासन इन नंबर वाले फोन की पूरी जांच व संबंधित व्यक्ति के बारे से शपथ-पत्र लेने के बाद बात करने की अनुमति देगा। जेल प्रशासन का कहना है कि टेलीफोन बूथ खुलने से कैदियों के परिजनों की जेल में आवाजाही कम हो जाएगी। इससे जेल प्रशासन पर भी दबाव कम होने की संभावना है। साथ ही समय समय पर परिजनों से बात होने से कैदियों का तनाव भी कम हो सकेगा। 

पूरी बातचीत पर रहेगी नजर 
जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि जेल में एसटीडी बूथ खुलने से कैदियों का तनाव कम हो जाएगा और उनके परिजनों को भी जल्दी-जल्दी मिलने के लिए नहीं आना पड़ेगा। इसके अलावा कैदियों द्वारा की जाने वाली बातचीत पर जेल प्रशासन की नजर रहेगी। इसके साथ ही संदेह होने पर कॉल रिकॉर्डिंग भी सुनी जाएगी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top