साऊथ वेस्ट मिनरल लिमिटेड निदेशक की अंध विद्यालय विजिट 
बाड़मेर 
साऊथ वेस्ट मिनरल लिमिटेड के निदेशक अनिल सूद,कार्यक्रम सहायक अनिता तथा विनोद विठल ने सत्य सांई अंध मूक बधिर विद्यालय का अवलोकन कर विजिट की। इनके द्वारा सभी निशक्त बच्चों से उनके शिक्षण कार्य, उनके दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। आपका विद्यालय परिवार की और से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ अपने महमानों का मन जीता। साऊथ वेस्ट मिनरल के अनिल सूद ने कहाकि इस क्षैत्र में कार्य अभी बहुत आवश्यकता है तथा हम पुरे प्रयास से इस विद्यालय के लिए मदद करने को प्रयासरत है साथ ही विद्यालय के बच्चों को 50 गर्म कम्बल आपके द्वारा वितरित की गई। श्योर संस्था की संयुक्त सचिव लता कच्छवाह ने बताया कि इस निशक्तजन क्षैत्र में अनेक भामाशाह, समाज के जागरूक लोगो को आगे आना होगा तब कही इनके लिए पुनर्वास सेवाओं को ब़ावा मिलेगा तथा ये भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगें। कार्यक्रम में अनिल शर्मा, विरधाराम, धर्मपाल व मोतीसिंह ने सहयोग प्रदान किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top