जैसलमेर, 7 फरवरी/ पत्रा सूचना कार्यालय, जोधपुर की ओर से 9 से 11 फरवरी शनिवार से सोमवार तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान, पोकरण में आयोजित भारत निर्माण जन सूचना अभियान का पूर्व प्रचार आज से शुरू हो गया । अभियान के प्रचार वाहन को उप खण्ड अधिकारी पोकरण श्री चांदमल वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन के माध्यम से माईकिंग करते हुए पोकरण एवं आसपास के गांवों में अभियान के पेम्पलेट तथा अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
अभियान के नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि पूर्व प्रचार में क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की जोधपुर, बाड़मेर एवं जैसलमेर इकाईयों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रचार इकाईयों ने अभियान के संबंध में गांवों में प्रचार सामग्री का वितरण, मौखिक संवाद, प्रदर्शनी, संगोष्ठी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा चलचित्रा प्रदर्शन कर आमजन को अभियान में आकर विभिन्न योजना और सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें