प्रशासन गांवों के संग अभियान विभिन्न शिविरों में 5656 नामान्तरकरण तस्दीक
बाडमेर, 7 फरवरी। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिले में आयोजित विभिन्न शिविरों में 6 फरवरी तक राजस्व विभाग द्वारा कुल 5656 नामान्तरकरण खोले जाकर तस्दीक किए गए है।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि 10 जनवरी से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिले में 6 फरवरी तक विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कुल 226 शिविरों का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा कुल 5656 नामान्तरकरण तस्दीक किए गए है। इसी प्रकार 180 गैर खातेदार कृशकों को खातेदारी अधिकार देना, कृशि प्रयोजन हेतु राजकीय भूमि का आवंटन के तहत 12 आवंटियों को 10.93 हैक्टयर भूमि का आवंटन, 1943 कृशकों को पास बुकों का वितरण तथा 56941 पास बुक आदिनांक की गई है साथ ही 7857 राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियां मौके पर ही उपलब्ध कराई गई है। जनपयोगी प्रयोजन हेतु भूमि का आरक्षण एवं आवंटन के तहत विद्यालय/कालेज एवं अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्राप्त 286 आवेदन पत्रों में से 258 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया है। इसके अलावा कृशि जोतों के विभाजन के 1916, सीमा ज्ञान के 74, जाति प्रमाण पत्र 26706, मूल निवास प्रमाण पत्र 36892, राजस्व रिकार्ड में दुरूस्ती के 1516 तथा लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामे से 482 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
उन्होने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्राप्त 14408 आवेदन पत्रों में से 6 फरवरी तक 12834 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया है। राजस्थान वृद्घावस्था पेंशन योजना के 4504, राजस्थान अपाहित पेंशन के 603, राजस्थान अपंग पेंशन के 444, राजस्थान विधवा पेंशन के 1059, इंदिरा गांधी राश्ट्रीय पेंशन के 4354, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन के 422, बीपीएल परिवार की विधवा पुत्रियों के 110, पालनहार योजना के 480, नि:शक्तजन प्रमाणिकरण के 567,नि:शक्तजन रेल पास के 141, आस्था कार्ड 28, विश्वास योजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु सहायता के 11 तथा इंदिरा गांधी नि:शक्तजन पेंशन योजना के 91 आवेदन पत्रों का उक्त अवधि में शिविरों के दौरान निस्तारण किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें