जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ली यात्रा की तैयारी व्यवस्था बैठक 
जैसलमेर, 7 फरवरी
माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की 22 फरवरी, शुक्रवार को प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा की तैयारी एवं व्यवस्थाओं े संबंध में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में उने सभाकक्ष में विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें एयरफोर्स, पुलिस एवं विभिन्न विभागों े अधिकारी उपिस्थत थे। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने माननीय राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा े संबंध में एयरफोर्स द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं े बारे में विस्तार से चर्चा की एवं साथ ही यात्रा े दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा क्या क्या व्यवस्थाएं की जायेगी उसे बारे में भी विस्तार से समीक्षा की गई। 
जिला कलक्टर त्यागी ने बैठक में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत एवं अन्य व्यवस्थाओं को निर्बाध बनाए रखने े लिए क्या क्या कार्य किये जायेगे उसे बारे में भी आवश्यक दिशा निदेर्श जारी किए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निदेर्श दिए कि माननीय राष्ट्रपति की यात्रा े संबंध में जो कार्य एवं दायित्व उनको सौपे गए है उन्हें 15 फरवरी तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर ले एवं कायोर को इस प्रकार इंजाम दे की यात्रा े संबंध में किसी भी प्रकार की त्रुटि नही रहे। 
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निदेर्श दिए की वे चांधन मु य सडक से रेल्वे क्रांसिग तक सडक की मर मत शीघ्र ही करा दे। इसे साथ ही उन्होंने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निदेर्श दिए कि वे इस सडक े चारों तरफ पूर्ण साफ सफाई करवा दे एवं जहां भी बबूल हो उसकी भी कटाई करा दे। 
उन्होंन अधीक्षण अभियन्ता जलदाय एवं विद्युत को भी निदेर्श दिए कि वे इस प्रस्तावित यात्रा को ध्यान में रखते हुए विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखे विशेष रूप से 19 से 22 फरवरी तक भोजका एवं लाठी पेयजल स्कीम पर पानी की आपूर्ति सुचारू हो इसे लिए पु ता इंजाम कर ले। 
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर को निदेर्श दिए कि वे जैसलमेर शहर को साफ सुथरा बना दे एवं एफरफोर्स गेट से मु य सडक की पूरी मर त करवाकर उसे अच्छी सडक का रूप प्रदान कर दे, इस कार्य को त्वरित गति से करने े निदेर्श दिए। उन्होंने फायर बिग्रेड की भी समुचित व्यवस्था करने े निदेर्श दिए। 
जिला कलक्टर ने अतिरिक्त पुलिक्ष अधीक्षक को निदेर्श दिए की वे राष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा े पु ता इंजाम करे एवं इसे लिए पुलिस े जाप्ते की व्यवस्था की तैयारी अभी से प्रार भ कर दे। उन्होंने वीआईपी यात्रा से संबंधित अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं एयरफोर्स अधिकारियों े साथ भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं े बारे में विस्तार से कार्य योजना तैयार कर ले। जिला कलक्टर ने आरसीएचओ को निदेर्श दिए कि वे यात्रा े लिए मेडिकल टीम पू ता व्यवस्था कर दे। 
अतिरिक्त मु य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने भी माननीय राष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखते हुए क्या क्या व्यवस्थाए की जानी है उसे बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। एयरफोर्स े अधिकारियों ने भी व्यवस्था से संबंधित विविध पहलूओं पर प्रकाश डाला एवं जिला व पुलिस प्रशासन से क्या सहयोग चाहिए उसे बारे में भी अवगत कराया। 
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह, पुलिस उपअधीक्षक सायर सिंह े साथ ही विभिन्न विभागों े अधिकारी उपिस्थत थे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top