प्रवीण ने खोया आपा,"पागल" करार 
मुंबई।
बीसीसीआई कॉर्पोरेट ट्रॉफी टूर्नामेंट में बल्लेबाज से उलझने वाले तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को मैच रेफरी ने पागल करार दिया है। सोमवार को ओएनजीसी ओर आयकर विभाग के बीच खेले गए मैच में बल्लेबाज अजीत अर्गल को गाली देने,धमकाने और अपमानित करने का दोषी पाए जाने के बाद रेफरी ने कुमार को "मानसिक तौर पर अनफिट" बताया।
टूर्नामेंट में प्रवीण ओएनजीसी की ओर से खेल रहे थे और बल्लेबाज आयकर विभाग की टीम से खेल रहा था। मैच के 49वें ओवर में दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। बीच-बचाव करने वाले अंपायर को भी प्रवीण के गुस्से से दो-चार होना पड़ा। जानकारी के अनुसार प्रवीण ने अंपायर को भला-बुरा कह डाला। 
मैच के बाद रेफरी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रवीण कुमार इस टूर्नामेंट के लिए मानसिक तौर पर फिट नहीं है। सिंह ने कहा कि प्रवीण कुमार बल्लेबाज के साथ गाली-गलोच,धमकाने और अपमानित करने के दोषी पाए गए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top