अब मंत्रीजी बोले,मैं सुन्दरता का पुजारी
लखनऊ।
पांडेय ने कहा वह अपनी बात वापस नहीं लेंगे चाहे कुछ भी हो। हालांकि उनके बयान ने पूरी सरकार को असहज स्थिति में डाल दिया है तथा संभावना है कि मंत्री को आगामी 14 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले हटा दिया जाए। राज्य के खादी और ग्रामोद्योग मंत्री राजा राम पांडेय टिप्पणी करते वक्त अपने पद और उम्र की मर्यादा भी भूल गए और सार्वजनिक मंच से महिला आईएएस अधिकारी के बारे में ऎसा कुछ कह गए जो किसी साधारण आदमी को भी शोभा नहीं देता।
पांडेय पिछले मंगलवार पांच फरवरी को सुलतानपुर में थे जहां कमला नेहरू तकनीकी संस्थान में बेरोजगारों को चेक बांटे जाने थे। सरकारी कार्यक्रम था लिहाजा महिला आईएएस अधिकारी भी मंच पर थीं। विषय से भटकते हुए पांडेय ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं के सुलतानपुर का प्रभारी मंत्री हूं जहां भाग्य लक्ष्मी जैसी सुन्दर जिलाधिकारी हैं। इससे पहले कामिनी रतन चौहान यहां जिलाधिकारी थीं वह भी सुन्दर थीं लेकिन भाग्य लक्ष्मी जैसी नहीं। भाग्य लक्ष्मी की कदकाठी भी अच्छी है। उन्होंने यहां तक कह डाला मैं पहले सोचता था कि कामिनी रतन चौहान से सुन्दर कोई जिलाधिकारी नहीं है लेकिन मैं गलत था भाग्य लक्ष्मी सबसे ज्यादा सुन्दर हैं।
पांडेय रिश्वत लेने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। तबादले को लेकर रिश्वत का आरोप उनके राज्य मंत्री ने ही लगाया था। पांडेय प्रतापगढ के विश्वनाथगंज सीट से विधायक हैं। सपा सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव पांडेय की इस टिप्पणी से काफी नाराज हैं और उन्हें मंत्री पद से हटाया जा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें