अमरीकी बाला से इश्क लड़ा रहे हैं अजहर 
नई दिल्ली। 
हाल ही भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की ख्वाहिश जाहिर करने वाले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अहहरूद्दीन इस बार अलग वजह से चर्चा में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इस बार दिल्ली में रहने वाली एक अमरीकी महिला शानन मैरी तलवार से मित्रता को लेकर चर्चा में हैं।
एक वेबसाइट ने अजहर के अपनी इस मित्र के साथ पेरिस में छुटि्टयां बिताने की फोटो पोस्ट की हैं। तलवार योग सिखाती हैं। वे कपड़ों के कारोबार से भी जुड़ी हुई हैं। तलवार को दिल्ली के सोशल सर्किट में अक्सर देखा जा सकता है।
उत्तरप्रदेश में मोरादाबाद से सांसद अजहर आठ फरवरी को 50 साल के होने वाले हैं। अजहर का पहला निकाह हैदराबाद की नौरीन से हुआ था। अपनी नौ साल की शादीशुदा जिंदगी खत्म कर उन्होंने 1996 में मॉडल व अभिनेत्री संगीता बिजलानी से ब्याह रचा लिया। 14 साल साथ रहने के बाद वे 2010 में अलग हो गए। इसके बाद उनका नाम बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा से जुड़ा। हालांकि दोनों गुट्टा व अजहर ने इसे बकवास बताया।
वेबसाइट के अनुसार अजहर ने तो इस बारे में पूछे जाने पर जवाब नहीं दिया लेकिन तलवार ने अजहर से दोस्ती स्वीकार की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top