वसुन्धरा का स्वागत करने पहुचे मारवाड़ के भाजपाई
बाड़मेर
बीजेपी ने राजस्थान की कमान एक बार फिर वसुंधरा राजे के हाथों में सोपने के बाद उनके राजस्थान आगमन पर जयपुर तक उनका जोरदार स्वागत किया गया जिसमे मारवाड़ के कई नेता शरीक हुए । वसुंधरा राजे को एक बार फिर राजस्थान बीजेपी का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी नेत्री विमलेश ब्रज्वाल ने जयपुर में अपने दर्जन भर के करीब कार्यकर्ताओ के साथ स्वागत किया । भारतीय जनता पार्टी नेत्री विमलेश ब्रज्वाल ने बताया कि राजे दिल्ली से राजस्थान सीमा के शांहजापुर से जयपुर तक करीब दो सौ किलोमीटर की यात्रा वे सुबह नो बजे शुरू की और यह यात्रा बारह घंटे में पूरी हुई । इस दौरान पचास बड़ी सभाओं को संबोधित किया ए बाड़मेर के कार्यकर्ताओ ने कुकस के पास उनका स्वागत 151 किलो की माला पहनाकर किया ण् भारतीय जनता पार्टी नेत्री विमलेश ब्रज्वाल बताया कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अप्रैल से परिवर्तन यात्रा निकालेगी। इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव अभियान के तहत वसुंधरा राजे परिवर्तन यात्रा में प्रदेश के सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। एक सौ दिन की परिवर्तन यात्रा अप्रैल से शुरू होगी और चुनाव आचार संहित लगने तक जारी रहेगी। राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया भी परिवर्तन यात्रा में उनके साथ रहेंगे। साथ ही कार्यभार ग्रहण करने के बाद वे फरवरी और मार्च माह में जिलावार जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेकर राजनीतिक हालात का फीडबैक लेंगी। इस दौरान क्षेत्र में भाजपा की हालतए संभावित प्रत्याशीए चुनावी मुद्दे और कांग्रेस के संभावित
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें