फोटो में देखिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बाड़मेर, बालोतरा दॊरा
बालोतरा।
तेल उत्पादन ने बाड़मेर जिले की तकदीर संवार दी है। देश के कुल उत्पादन का 20 प्रतिशत बाड़मेर में हो रहा है। जिले मे रिफाइनरी स्थापना के लिए केन्द्र सरकार के समक्ष पुरजोर पैरवी की गई है। रिफाइनरी मंजूर होने पर बाड़मेर में 35 से 40 हजार करोड़ का निवेश एक साथ होगा। जो जिले की तस्वीर और तकदीर बदल देगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पचपदरा के जलदाय परिसर में पेयजल परियोजना के लोकार्पण समारोह में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि खारे पानी की समस्या को सदियों से झेल रहे जिले में मीठा नहरी पानी पहुंच गया है। यह सुखद भविष्य का संकेत है। पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि के विकास के लिए सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है। 1 लाख 36 हजार नौजवानों को नौकरियां दी गई है और 1 लाख 4 हजार नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवाइयों के साथ ही पशुओं के लिए भी नि:शुल्क दवाइयां दी जा रही है। शीघ्र ही सरकारी अस्पतालों में तमाम जांचों की सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होने किसानों से प्रदेश में पानी की कमी को देखते हुए फव्वारा पद्धति व बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति अपनाने की अपील की। उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया।
टेट गिरने से दो महिलायों को चोट लगी
तेज हवा के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने से पहले टेट के गिरने से सभा में बेठे लोगो में अफरा तफरी मच गई और दो महिलायों को चोट लगी जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहा उनका प्राथमिक इलाज करवाया गया और उन्हें छुट्टी दी गयी, पांड़ाल के बिखरने से प्रशासनकि अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये पुलिस व आला अफसर पांड़ाल को दुरस्त करने में जुट गये।
जैसे तेसे लगाया जुगाड़
टेट के गिरने से प्रशासनिक अधिकारियों ने जैसे तेसे करके ऐन वक्त पर पांड़ाल को ऐम्बूलेेन्स की वैन से रस्से को बांधकर पांडा़ल को फिर से खड़ा किया गया। और नीचे फसे लोगो को निकाला
किसानों को लागत से कम पर बिजली
समारोह अध्यक्ष ऊर्जा व जलदाय मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह ने कहा कि थारवासियों के लिए नहरी मीठा पानी किसी तोहफे से कम नहीं है। बिजली की लागत तीन रूपए बीस पैसे है, जबकि किसानों को 90 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से हर दिन सात घंटे बिजली दी जा रही है। सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी के लिए मुख्यमंत्री मजबूती से पैरवी कर रहे हैं। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान आईएचएसडीपी योजना के तहत बालोतरा शहरी क्षेत्र के 6 लाभार्थियों को आवास के पट्टे वितरित किए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने पचपदरा विकास की ओर पुस्तक का विमोचन किया। मंच पर वक्फ राज्य मंत्री अमीन खां, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, बालोतरा प्रधान श्रीमती जमनादेवी गोदारा भी मौजूद थे।
नए जिलों पर फैसला रिपोर्ट के बाद
सांसद हरीश चौधरी व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की सक्रियता की तारीफ करते हुए बालोतरा को जिला बनाने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिलों को लेकर संभावनाएं तलाशने के लिए राज्य स्तर पर समिति गठित की गई है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही निर्णय संभव है।
इन्होंने भी किया संबोघित
मुख्यमंत्री के पहुंचने से वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में सरकारी योजनाओं का उल्लेख किया। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, टैक्सटाइल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष सुनील परिहार, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, पाली के जिला प्रमुख खुशवीरसिंह, पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी, चौहटन प्रधान शम्मा बानो, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष रशीदा बानो, नगरपालिका बालोतरा अध्यक्ष महेश बी. चौहान, नगर कांग्रेस महामंत्री शंकरलाल सलुन्दिया ने संबोघित किया।






0 comments:
एक टिप्पणी भेजें