मंत्री शांति धारीवाल ने किया प्रशासन शहरों के संग शिविर का अवलोकन
बाड़मेर.
प्रशासन शहरो के संग अभियान में राजस्थान सरकार ने आम जन ता चाहे वो अमीर हो या फिर गरीब सभी को भूखंडो,आवासों के पट्टे स्थानीय निकायों के मार्फत प्रदान किया हैं। जिन लोगो को बरसों से अपने घर-जमीन के स्वामित्व का इंतज़ार था वो अब पट्टे मिलने के बाद बिना किसी समस्या के स्वाभिमान के साथ जिन्दगी बिता सकते हैं। बाड़मेर में नगरपरिषद के द्वारा करीब 5000 (पांच हजार) पट्टे इन शिविरों के माध्यम से वितरित किये गये हैं।
वही कार्यत्र्कम की शुरुवात नगर परिषद के पार्षदों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा धारीवाल के स्वागत के साथ हुई। कार्यत्र्कम में नगरपरिषद की सभापति ने मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया। वहीँ आयुक्त बीएल सोनी ने मंत्री को राजस्थान की परम्पराओं के प्रतीक साफ़ पहना कर मंत्री के बाड़मेर आगमन पर उनका स्वागत करके किया। इसके बाद सत्ता और प्रतिपक्ष के पार्षदों ने स्वायत्त शासन मंत्री को मालाएं पहना कर उनका इस्तेकबाल किया। मंच पर मंत्री और सभापति के साथ साथ प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी भी शामिल थे।
इस अवसर पर स्वागत भाषण में बोलते हुए नगरपरिषद सभापति उषा जैन ने मंत्री का बाड़मेर नगर परिषद की और से स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की माशा के अनुरूप बाड़मेर में प्रशासन शहरो के संग अभियान में आमजनता से जुड़े हुए हजारों कार्य सम्पादित किये गये हैं। इसके अलावा बाड़मेर में हजारों की संख्या में पट्टे वितरित कर आमजनता को फायदा पहुँचाया गया।
कार्यत्र्कम को सम्बोधित करते हुए स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि यह बहुर ख़ुशी की बात हैं कि पूरे राज्य में सबसे अच्छा कार्य बाड़मेर नगर परिषद में हुआ हैं इसका सबसे बड़ा उदहारण यह हैं कि बाड़मेर में इन शिविरों के दौरान करीब पांच हजार पट्टे बाड़मेर की जनता में वितरित किये गये हैं जो बहुत बड़ा आंकड़ा हैं और नगर परिषद की आमजनता से जुडी हुई कार्यशैली भी हैं। उन्होंने बाड़मेर नगरपरिषद सभापति, यहाँ के अधिकारीयों के साथ साथ प्रतिपक्ष को भी इस बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दी।
कार्यत्र्कम के तहत बाड़मेर में हो रहे नगरपरिषद के कायोंर के सम्बन्ध में भी इस अवसर पर धा रीवाल को जानकारियां उपलब्द्ध करवाई गई। साथ ही शहर में होने वाले विकास कायोंर की रूपरेखा के बारे में भी उन्हें अवगत करवाया गया। धारीवाल ने इस मौके पर कहा कि बाड़मेर के चंहुमुखी विकास की रफ़्तार तेज़ हो चुकी हैं और इसमें नगर परिषद का योगदान अनुकरणीय हैं जो हर मौचेर पर शहर के विकास में सहायक भी होगा।
उन्होंने कार्यत्र्कम में मौजूद लोगो को भरोसा दिलाया कि सरकार विकास कायोंर में धन की कमी कभी नहीं आने देगी। कार्यत्र्कम में बाड़मेर नगरपरिषद के पार्षद, नगर परिषद के कई अधिकारी और बाड़मेर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें