आईएएस की सुन्दरता नापने लगे मंत्रीजी
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में एक वरिष्ठ मंत्री की भारतीय प्रशासनिक सेवा की एक महिला अधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी ने राज्य सरकार को असहज स्थिति में डाल दिया है तथा संभावना है कि मंत्री को आगामी 14 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले हटा दिया जाए।
ये बोल गए मंत्री
विषय से भटकते हुए पांडेय ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि सुलतानपुर का प्रभारी मंत्री हूं जहां की वर्तमान में सुन्दर जिलाधिकारी हैं। इससे पहले भी यहां जिलाधिकारी थीं वह भी सुन्दर थीं लेकिन वर्तमान जिलाधिकारी जैसी नहीं, पहले सोचता था कि पहले वाली जिलाधिकारी से सुन्दर कोई जिलाधिकारी नहीं है लेकिन मैं गलत था वर्तमान जिलाधिकारी सबसे ज्यादा सुन्दर हैं।
पहले भी चर्चा में रहे
पांडेय रिश्वत लेने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। तबादले को लेकर रिश्वत का आरोप उनके राज्य मंत्री ने ही लगाया था। पांडेय प्रतापगढ के विश्वनाथगंज सीट से विधायक हैं। सपा सूत्रों ने बुधवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष अखिलेश यादव पांडेय की इस टिप्पणी से काफी नाराज हैं और उन्हें मंत्री पद से हटाया जा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें