अधिकाधिक लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश
बाडमेर, 8 फरवरी।
जिले में ाुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिव ललित मेहरा ने शुक्रवार को बालोतरा पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कालेवा तथा सिवाना पंचायत समिति में महिलावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा निश्पादित किये जाने वालों कार्यो की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया जाकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शिविर में अधिकाधिक लोगों को राहत पहुंचाने तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी सिवाना चंचल वर्मा ने बताया कि महिलावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर के दौरान 23 आबादी भूमि के पट्टों का वितरण, 16 नामान्तरकरण, 11 विभाजन तथा 35 विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन स्वीकृतियां जारी की गई।
आज के शिविर
शनिवार 9 फरवरी को बाडमेर पंचायत समिति में जाखडों की ाणी, बायतु पंचायत समिति में चिडिया, सिणधरी पंचायत समिति में शोभाला जैतमाल, चौहटन पंचायत समिति में बावरवाला, शिव पंचायत समिति में खलीफे की बावडी, सिवाना पंचायत समिति में बामसीन, बालोतरा पंचायत समिति में कांकराला व धोरीमना पंचायत समिति में गुडामालानी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किए जाएगें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें