लिप लॉक के लिए राजी 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी!
मुंबई। 
sona-lip-lockकुछ समय पहले खबरें आई थी कि दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा फिल्म साइन करने से पहले ऑनस्क्रीन किस देने व बिकिनी पहनने से मना कर देती है। इसका कारण है कि जब सोना ने बी-टाउन में कदम रखा था तो अपने पिता को वादा किया था कि वे पिता के नाम का ख्याल रख कर ही रोल और फिल्में साइन करेंगी। अब लगता है कि बॉलीवुड की डिमांड देखते हुए सोनाक्षी अपना वादा भूल रही है। खबर है कि वे ऑनस्क्रीन किस सीन देने को राजी हो गई है। सूत्रों के अनुसार डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई-2' में उसे ऑनस्क्रीन किसिंग सीन देने के लिए राजी कर लिया। 
फिल्मनिर्माता चाहते थे कि इमरान हाशमी स्टारर 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' की तरह सीक्वल में किसिंग सीन शूट किए जाए। ऎसे में लुथरिया ने सोना व इमरान से बात की। इमरान करने को तैयार हो गए जबकि सोनाक्षी को समझाने की जरूरत पड़ी। 
सूत्र का कहना है कि फिल्म की डिमांड को देखते हुए सोनाक्षी ने इसे अपवाद मानते हुए करने का फैसला लिया। हालांकि सोनाक्षी ने इस बात पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है। वहीं इमरान के स्पोकपर्सन का कहना है कि वे फिल्म की डिमांड को समझते है। फिल्म की मांग होने पर वे किसिंग सीन देने से नहीं हिचकते। खैर,अब देखना यह है कि पहली बार ऑनस्क्रीन किस देकर सोना क्या धमाल मचाती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top