जैसलमेर में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति की विस्तार से चर्चा
जैसलमेर, 13 फरवरी/ जोधपुरपोंकरण सांसद एवं केन्द्रीय संस्कृति मंत्राी श्रीमती चन्द्रेशकुमारी ने केन्द्र सरकार की संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की वे योजनाओं में स्वीकृत कार्यो को समय पर चालू करे एवं कार्य में देरी करने को आगे बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं का समय पर लोगो को लाभ मिले इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता के साथ योजनाओं का संचालन समय पर प्रारम्भ करे।
केन्द्रीय मंत्राी श्रीमती चन्द्रेशकुमारी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक का संबोधित करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर शुचि त्यागी, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, नगर परिषद के अध्यक्ष अंशोक तंवर, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी, सांकडा वहीदुल्ला मेहर, सम श्रीमती लक्ष्मी कवंर के साथ ही विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
योजनाओं की प्रभावी करे मॉनीटरिंग
केन्द्रीय मंत्राी चन्द्रेशकुमारी ने बैठक में बीएडीपी, एमपीलेड, महानरेगा, इन्दिरा आवास, मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास के साथ ही अन्य योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन करे एवं उसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करे। उन्होंने महानरेगा योजना में अधिक से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही समय पर भुगतान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
विद्युत कार्य में लाए गति
उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि वे राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के कार्य में गति लाकर शेष रही ाणियों को समय पर विद्युतीकरण करे इसके साथ ही मुख्यमंत्राी ग्रामीण योजना में भी समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगो को समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराने में टीम भावना से कार्य करे।
योजनाओं से समय पर मिले लोगो को लाभ
केन्द्रीय मंत्राी ने सीमा क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ेपेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभागो द्वारा समय पर कार्य चालू नही करने को गम्भीरता से लिया एवं हिदायत दी की वे इस कार्यक्रम में समय पर कार्य चालू कर पूर्ण कराए ताकि सीमा वासियों को आधारभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके।
विद्यालयो को पेयजल व्यवस्था से जोडे
उन्होंने विद्यालयो में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को निर्देश दिए कि वे शिक्षा विभाग से पेयजल व्यवस्था से विहीन विद्यालयों की सूची प्राप्त कर उन्हे शीघ्र ही पेयजल व्यवस्था से जोडे एवं साथ ही विद्यालयों में बने शौचालयों में भी पेयजल की सुविधा सुलभ कराए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग पर भोजका में चार वर्ष पूर्व निर्मित पानी की टंकी जो क्षतिग्रस्त हो गई है उसकी जांच कराए एवं संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करावे एवं अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करें।
सामग्री मद का समय पर हो भुगतान
केन्द्रीय मंत्राी ने जिला कलक्टर को कहा कि वे महानरेगा में ग्राम पंचायतों को सामग्री मद का भुगतान समय पर करावे वही महानरेगा के साथ ही अन्य विकास योजनाओं की प्रभारी मॉनिटरिंग करने पर भी जोर दिया।
दिशा निर्देशों की होगी पालना
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि वे मुख्यमंत्राी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के कार्यो की वास्तविक स्थिति के बारे में रिपोर्ट पेश करे। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास एवं इन्दिरा आवास की द्वितीय किस्त भी समय पर जारी कर दे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्राी को विश्वास दिलाया कि योजनाओं के संचालन के संबंध में उनके द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए है उसकी पूरी पालना की जाकर समय पर कार्य सम्पादित करवाये जायेगे।
गलत तकनीकी रिपोर्ट पेश करने पर होगी कार्यवाही
जिला कलक्टर ने मुख्यकार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि महानरेगा में पंचायत समिति से गलत तकनीकी रिपोर्ट पेश की जाती है तो संबंधित अभियन्ता के खिलाफ 16 सीसी नोटिस जारी करे। उन्होंने सियाम्बर से कुछडी पाईप लाईन जो हटाई गई है उसकी जांच करने एवं मांधल नलकूप को विद्युतीकरण करवाकर उसे चालू कर सियाम्बर वासियों को पीने का मीठा पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कुछडी पाईप लाईन हटाने की हो जांच
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने बैठक में सियाम्बर से कुछडी पेयजल पाईप लाईन को हटाने पर नाराजगी जताई एवं इसकी जांच कराने की बात कही वही उन्होंने पुनः कुछडी से सियाम्बर को पेयजल लाईन से जोडने पर जोर दिया। उन्होंने भोजका में बनाई गई पानी की टंकी जो चार साल में ही गिर गई उसकी जांच कराने, महानरेगा में सांकडा क्षेत्रा में कार्यस्वीकृत कराने, स्वीकृत कार्यो की समय पर तकनीकी स्वीकृति जारी नही करने पर संबंधित जेटीओे के खिलाफ कार्यवाही करने, स्थानीय विधायक कोटे के कार्यो को स्वीकृत करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।
समय पर मिले महानरेगा में लोगो को रोजगार
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने महानरेगा में रोजगार सहायको को पाबन्द करवाकर फार्म नं. 6 भरवाने पर जोर दिया वही उन्होंने भादासर में पेयजल समस्या का निदान करने, बीपीएल आवास पात्रा व्यक्तियों के खातों में किस्त की राशि समय पर जमा कराने की आवश्यकता जताई।
केरालिया सडक निर्माण कार्य करे प्रारम्भ
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने बैठक में सांकडा क्षेत्रा में विद्युतीकरण कार्य को गति से कराने, जलदाय विभाग के नलकूपों को समय पर विद्युत कनेक्शन जारी करने, नहरी क्षेत्रा में विद्यालयों में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना बनाने, केरालिया सडक कार्य को चालू करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्राी विद्युतीकरण कार्य की जांच कराने की आवश्यकता जताई।
इन्होंने भी रखी समस्याएं
बैठक में पचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी ने आबादी भूमि से बाहर बैठे बीपीएल परिवारों के लिए मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में आवास स्वीकृत कराने, महानरेगा में समय पर तकनीकी स्वीकृती तैयार करने की सलाह दी। प्रधान सांकडा वहीदुल्ला मेहर ने सांकडा क्षेत्रा में महानरेगा के तहत पूर्ण कराए गए कार्यो के पेटे सामग्री मद का भुगतान कराने की आवश्यकता जताई।
योजनाओं की प्रगति की दी जानकारी
बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने विभिन्न योजनाओ की प्रगति के बारे में प्रकाश डाला वही गत बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों की विभागों द्वारा की गई पालना रिपोर्ट पेश की। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत कार्यो, चालू किए गए कार्यो, पूर्ण किये गये कार्यो एवं अधूरे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ग्रामीणों की हो समस्याओं का समय पर निदान
शिविरों में दे सरकारी योजनाओं की लोगो को जानकारी
जैसलमेर, 13 फरवरी/ केन्द्रीय संस्कृति मंत्राी श्रीमती चन्द्रेशकुमारी ने मंगलवार को जैसलमेर बीकानेर सीमा से सटी ग्राम पंचायत मदासर में प्रशासन गांवों के संग अभियान की कडी में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों की समस्याओं को अपणायत के साथ सुना एवं अधिकारियों को निर्देश दिए की वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लोगो की समस्याओं का समाधान कर उन्हें शिविरों में ही राहत प्रदान करे। इस दौरान पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी सांकडा प्रधान वहीदुल्ला मेहर भी साथ में थे।
केन्द्रीय मंत्राी चन्द्रेशकुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने ग्रामीणजनों की समस्याओं का उनके ग्राम पंचायत स्तर पर ही समाधान हो इसके लिए ऐसे अभियानों की शुरूआत की जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में प्रशासन के अधिकारी एक ही छत के नीचे एक साथ मिलने पर ग्रामीणों की समस्याओं का अवश्य ही समाधान होता है। उन्होंने समाज के गरीब एवं अंतिम पंक्ति में बैठे लोगो को ऐसे शिविरों में सामाजिक सरोकार की योजनाओं से लाभान्वित करने पर विशेष जोर दिया।
केन्द्रीय मंत्राी श्रीमती चन्दे्रशकुमारी ने शिविर में हुए कार्यो की अधिकारियों से जानकारी ली एवं उन्होंने बीपीएल परिवार की श्रीमती राजूदेवी, श्रीमती सुपारीदेवी एवं श्रीमती नत्थीदेवी को आवासीय पट्टा प्रदान किया।
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविरों में जो भी व्यक्ति अपनी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्रा पेश करे उसको सही ंग से सुने एवं शिविर में जहां तक हो सके उसका समाधान करे। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि इन शिविरों में जो समस्याएं जिला एवं राज्य स्तर पर समाधान होने लायक है उनका भी समाधान करवाया जायेगा। उन्होंने संरपच मदासर भंवर लाल विश्नोई की गैर खातेदार से खातेदारी दिलाने की मांग पर कहा कि राज्य सरकार से इस संबंध में वार्ता की जा रही है एवं पूरा प्रयास भी किया जा रहा है कि लोगो को 280 बीघा सींलिग सीमा तक खातेदारी का अधिकार मिले।
प्रधान मूलाराम चौधरी ने भी ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लेगशीप योजनाओं का पूरा लाभ ले। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक आवासीय पट्टे जारी करने पर जोर दिया।
सरपंच मदासर भवरूराम विश्नोई ने केन्द्रीय मंत्राी का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि मदासर क्षेत्रा में 280 बीघा सींलिग सीमा तक लोगो को गैर खातेदार से खातेदारी अधिकार दिलाया जाए इसके लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्राी एवं पोकरण विधायक को विशेष प्रयास करने का आग्रह किया।
अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर सोनी ने शिविर में हुए कार्यो की जानकारी प्रदान की। शिविर में उपायुक्त उपनिवेशन पाल सिंह, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी जगदीश गोड ,विकास अधिकारी रमेशचन्द माथुर के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रारम्भ में केन्द्रीय मंत्राी श्रीमती चन्द्रेशकुमारी का पहली बार मदासर आने पर सरपंच भवरूराम विश्नोई, उपसरपंच श्रीमती बंशीदेवी, मांगीलाल, पूर्व सरपंच जालूवाला भाखरराम, पूर्व सरपंच बोडाना करणीसिंह राजपुरोहित, सहीराम विश्नाई, मांगीलाल विश्नोई, चुतराराम ने हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभुराम राठौड ने किया।
--000---
केन्द्रीय संस्कृति मंत्राी श्रीमती चन्द्रेशकुमारी ने 01 एनएमडी विद्यालय का किया लोकापर्ण
ग्रामीणों को बालकबालिकाओं को पाने की दी प्रेरणा
जैसलमेर, 13 फरवरी/ केन्द्रीय संस्कृति मंत्राी श्रीमती चन्द्रेशकुमारी ने ग्राम पंचायत मदासर के 01 एनएमडी बुलानियों की ाणी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का अपने कर कमला द्वारा विधिवत उद्घाटन किया एवं उद्घाटन पट्टिका का लोकापर्ण किया। लोकापर्ण समारोह के अवसर पर पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी, सांकडा प्रधान वहीदुल्ला मेहर, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी जगदीश गौड, विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर, सरपंच मदासर भवरूराम विश्नोई के साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित थे।
केन्द्रीय संस्कृति मंत्राी चन्द्रेशकुमारी इस ाणी की महिलाओं एवं बालिकाओं से आत्मीयता से मिली एवं उपस्थित ग्रामीणों को सीख दी कि वे अपने बालकबालिकाओं को विद्यालय में पने के लिए भेजे ताकि वे एक दिन उच्च शिक्षा अर्जित कर अच्छे ओदों पर पहुचे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है वही सरकार की योजनाओं का लाभ भी पूरा नही मिल पाता है। उन्होंने ग्रामीणो से आग्रह किया है कि वे बच्चो को पाने में कभी भी पीछे नही रखे। केन्द्रीय मंत्राी का विद्यालय की छात्राओं ने तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर हार्दिक स्वागत किया वही वे पहली बार किसी केन्द्रीय मंत्राी को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें