जीवन कौशल विकास बाल मेला 20 से 23 तक नागौर में 
बाडमेर, 13 फरवरी।
 नवां राज्य स्तरीय जीवन कौशल विकास बाल मेला 201213 का आयोजन 20 से 23 फरवरी तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय बख्तसागर नागौर में किया जाएगा। 
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि प्रतिवशर जिला स्तरीय जीवन कौशल विकास बाल मेलों का आयोजन करवाया जाता है, जिसमें क्विज, वाद विवाद, चित्र बनाए या कॉलोज बनाना, भूमिका निर्वहन प्रतियोगिता, आओं गीत गाएं आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को राज्य स्तर पर भेजा जाता है। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय जीवन कौशल विकास बाल मेला 201213 में इस वशर जिले का प्रतिनिधित्व आओं चित्र बनाए प्रतियोगिता में सुरेश कुमार राउप्रावि विशाला, आओं गीत गाए प्रतियोगिता में देऊ खां, दीने खा, शरीफ खां, देऊ खां भारती विद्या मंदिर शिव, वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष वर्ग में उज्जवलसिंह आदशर विद्या मंदिर उमावि मांजीवाला बालोतरा, विपक्ष वर्ग में हिंगलाजदान भारती विद्या मंदिर मावि शिव, जनसंख्या शिक्षा क्विज प्रतियोगिता में अशोक कुमार राउप्रावि सिणधरी तथा भूमिका निर्वाह (रोल प्ले) प्रतियोगिता में गणेश कुमार, संदीप कुमार, भूराराम, तेजपाल सियाग राउप्रावि सडेचा नीम्बल कोट 20 से 23 फरवरी तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय बख्तसागर नागौर में भाग लेंगे। उन्होने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक बालकों के साथ जाएंगे। 

निजी विद्यालय की मान्यता एवं क्रमोन्नति हेतु आवेदन 28 तक 
बाडमेर, 13 फरवरी। निजी विद्यालयों को आरटीई के अन्तर्गत शौक्षणिक सत्र 201314 में हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय की मान्यता एवं प्राथमिक से उच्च प्राथमिक स्तर क्रमोन्नति हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 28 फरवरी, 2013 है। 
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि प्राथमिक स्तर की मान्यता एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर मान्यता/क्रमोन्नयन हेतु नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं राजस्थान नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011 के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा 21 जून, 2011 को राजस्थान गैर सरकारी ौक्षिक संस्था नियम 1993 में किये गये संशोधनों के अनुसार निजी विद्यालयों को फार्म नम्बर 1 में 28 फरवरी, 13 तक आवेदन करना होगा। उन्होने बताया कि इस हेतु संस्था को एक हजार का ड्राफ्ट जिला शिक्षा अधिकारी ( प्रा.िश.) बाडमेर के नाम तथा दस हजार का ड्राफ्ट बालिका फाउडेशन जयपुर के नाम तथा 50 हजार की एफडी संस्था के नाम करवाकर उसकी फोटो कॉपी फार्म के साथ लगानी होगी। फार्म नम्बर एक की सम्पूर्ण पूर्ति व संलग्नक होने पर ही आवेदन स्वीकार्य होंगे। 

जिला स्तरीय साख समिति की बैठक 22 को 
बाडमेर, 13 फरवरी। जिला स्तरीय साख समिति/समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 22 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्य व्यवसायिक मानदण्ड की समीक्षा, प्रमुख बैंकिंग आंकडों की प्रस्तुति एवं समीक्षा, वाशिर्क साख योजना की समीक्षा, सरकार द्वारा प्रायोजित योजानाओं की प्रगति समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह की प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top