जयपुर में धमाकों की धमकी, एक हिरासत में
जयपुर।
आतंकवाद निरोधक दस्ते को बुधवार को मिले पत्र में शहर में सिलसिलेवार बम धमाकों की धमकी दी गई है। मुख्यमंत्री व डीजीपी के नाम लिखे पत्र में एक नाम व दो मोबाइल नम्बर लिखे हैं। इस पर पुलिस रामगंज निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
उधर, चारदीवारी में धमाकों की आशंका के चलते पुलिस ने दोपहर बाद क्षेत्र में गश्त कर लोगों को अलर्ट किया और भीड़भाड़ वाले स्थानों को खंगाला। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से पुलिस ने लोगों को सचेत भी किया। पुलिस ने बताया, बुधवार दोपहर में एटीएस मुख्यालय को मिले पत्र में लिखा था कि छह फरवरी को शहर में धमाके करेंगे।
पत्र के अंत में शकील अहमद नाम और दो नम्बर लिखे थे। इस पर एडीजी (एटीएस) आलोक त्रिपाठी ने एटीएस व पुलिस की टीम को पत्र लिखने वाले की तलाश करने और चारदीवारी के सभी थानों की पुलिस को सतर्क कर राजधानी में अलर्ट घोषित किया गया।
बेटे ने लिखा पत्र!
नम्बरों के आधार पर पुलिस बालजी की कोठी निवासी शकील के घर पहंुची। दोनों नम्बर उसी के थे, जिनका उपयोग उसका बेटा अकील करता है। पुलिस ने बी.कॉम के छात्र अकील को राइटिंग के आधार पर संदेह के घेरे में लिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक उसने पत्र लिखने की बात कबूली नहीं थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें