नागौर में वसुंधरा के मंच पर चढ़े विरोधी
नागौर।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद नागौर पहुंची वसुंधरा राजे को यहां विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। यहां एक कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक काले मफलर लहराते और राजे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंच पर चढ़ गए। हालांकि,पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए जल्द ही युवकों को वहां से खदेड़ दिया।जानकारी के अनुसार जयपुर में पदभार ग्रहण करने बाद वसुंधरा राजे एक शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागौर पहुंची थी। यहां सांस्कृति कार्यक्रम के दौरान विधायक हनुमान बेनिवाल के कथित समर्थक मंच पर चढ़ कर राजे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारी को पर हल्का बल प्रयोग कर परिसर से बाहर किया। विराध प्रदर्शनक करने वालों की संख्या 100 के करीब बताई जा रही है। गौरतलब है कि विधायक हनुमान बेनीवाल को वसुंधरा राजे और भाजपा के खिलाफ बयानबाजी के चलते पार्टी से निलम्बित कर दिया गया था। राजे के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन के पीछे युवकों को बेनीवाल का समर्थक बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक बेनीवाल की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें