सरकार के खिलाफ जयपुर में अर्द्धनग्न प्रदर्शन
जयपुर। राजस्थान सरकार के खिलाफ बुधवार को जयपुर में धानका समाज एक जुट हुआ और अपनी मांगों को लेकर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। बनीपार्क स्थित कलेक्ट्रेट सर्किल पर इस प्रदर्शन में राजस्थान के विभिन्न इलाकों के साथ दिल्ली से भी धानका समाज के लोग शामिल हुए। धरना-प्रदर्शन के बाद आंदोलनरत समाज के लोग जिला कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौपेंगे।
राजस्थान धानका जनजाति युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दौलतराम धानका ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार के 1976 गजट के गजटनोटिफिकेशन में धानका समाज को प्रदेश में एसटी(जनजाति) का दर्जा प्राप्त है,लेकिन लम्बे समय से सरकार इसे नजर अंदाज कर रही है।
समाज को इसके तहत मिलने वाले लाभों से वंचित रखा जा रहा है और जनजाति प्रमाण पत्र बनाने पर रोक लगा ररखी है। इस बाबत समाज की ओर से कई बार मुख्यमंत्री से अपील की गई लेकिन मुख्यमंत्री हमेशा अनदेखी करते रहे। लेकिल समाज के लोग अब चुप बैठे नहीं रहेगे और मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज करेंगे।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बहिष्कार
प्रदर्शन के दौरान समाज ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर जान-बुझकर कर नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है। दौलतराम ने बताया कि इस प्रदर्शन में धानका समाज के लोग अलवर,अजमेर,दिल्ली,कोटपुतली,टोंक सहित विभिन्न इलाकों से शामिल हुए हैं। सभी ने तय किया है कि यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानी तो आगामी विधानसभा चुनावों में समाज कांग्रेस का बहिष्कार करेगा।
उग्र आंदोलन,कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदशर्नकारी गोरीशंकर धानका ने बताया कि समाज ने तय किया है कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किए जाएंगे। कांग्रेस के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन करेंगे और चुनावों में सरकार के विरोध में रैली भी निकालेंगे।
जबाव तक देने को तैयार नहीं
धनका समाज प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि इंसाफ की मांग को लेकर समाज लम्बे समय से प्रयासरत है। अब तक समाज ने गांधीवादी तरीके से सरकार से अपनी
मांग रखी है,ज्ञापन दिए हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां तक कि भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए सूचना के अधिकार के तहत यह भी पूछा कि हमें लाभों से वंचित क्यों रखा जा रहा है,लेकिन सरकार जवाब तक देने को तैयार नहीं है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें