वैलेंटाइन्स-डे से पहले किया सुसाइड
बीकानेर।
राजस्थान में एक 20 साल की लड़की ने शादीशुदा युवक के प्यार में अपनी जान गंवा दी। वैलेंटाइन्स डे से ठीक पहले मृतका गोमती नायक ने युवक कोजाराम के साथ मंगलवार रात जहर खा लिया। एक-दूजे से जुदा नहीं होने की कसम खाकर सुसाइड करने वाले इस युगल में लड़की ने बुधवार को दम तोड़ दिया जबकि युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतका अनूपगढ़ की थी और उसके साथ जहर खाने वाला युवक श्रीडूंगरगढ़ के ठुकरियासर गांव का था। युवक शादीशुदा है और युवति यहां अपने मौसा के साथ आई हुई थी। दोनों ने मंगलवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
लाल स्याही में लिखा सुसाइड
पुलिस को घटना से जुड़ा एक सुसाइड भी मिला है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयनारायण मीणा ने बताया कि मृतका की मां ने बीकानेर पहुंच कर एक सुसाइट नोट पेश किया गया है जो लाल स्याही में लिखा है। इसमें कहा है वे दोनों पति-पत्नी हो चुके है पर समाज इसे स्वीकार नहीं करेगा इसलिए अपना जीवन खत्म कर रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें