बिजली कनेक्सन महंगे कर किसानो पर डाला बोझ ...मानवेन्द्र सिंह
बाड़मेर 
पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहाकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने घरेलु बिजली कनेक्सनो की दर चुपचाप बाधा किसानो के हितो के साथ कुठाराघात किया हें ,जहां पूर्व में साढ़े तीन हजार में कनेक्सन मिलता था आज सवा लाख रुपये कनेक्सन के लगते हें ,सिंह आज गुडा मालानी विधानसभा क्षेत्र के रामजी की गोल में जन सभा को संबोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की राजीव गांधी विद्युत् योजना में भरष्टाचार सबके सामने हें ,इस योजना में विभाग द्वारा वरीयता क्रम को छोड़ प्रभावशाली लोगो को पहले कनेक्सन दिए जा रहे हें वही यह योजना पैसा उगाही का जरिया बन गई हें ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल में गुडा धोरीमन्ना को नर्मदा नहर का पानी नसीब नहीं नहीं हुआ ,पूरा इलाका पेयजल की समस्या से जुंझ रहा हें ,उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की सरकार किसानो के हित का काम करना नहीं चाहती ,उन्होंने कहा की मौसम आधारित फसल बीमा के जरिये किसानो के साथ सरकार सबसे बड़ा धोखा करने जा रही हें ,उन्होंने कहा की पाप का घड़ा भर चुका हें आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को जीता कर सुशासन की राह आसन करे .इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री के मोनिटरिंग सलाहकार लाधू राम विश्नोई ने कहा की अब आम जनता को जागना होगा इस कुशासन से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने कहा की राज्य सरकार गुडा विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं होने देती ,उन्होंने कहा की लोग आज भी भाजपा की वसुंधरा राजे के शुशासन को याद करते हें .उन्होंने आह्वान किया की कांग्रेस की भरष्ट सरकार को उखाड़ फेंके इस बार विधानसभा चुनावों में .मंगलवार को मानवेन्द्र सिंह ने बेरी गाँव ,सुदा बेरी ,अरनियाली ,मानकी ,बांटा ,आलपुरा और पीपराली में जन सभाओ को संबोधित किया ,इस दौरान अनेक सभाओ में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की .उनके साथ सुखराम विश्नोई ,सुदा बेरी सरपंच , अरनियाली सरपंच दिनेश विश्नोई सहित भाजपा के मंडल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे .







मानवेन्द्र आज कई गाँवो का करेंगे 




दौरा बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह बुधवार को बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र के रडवा ,बालेरा ,जसी ,मारुडी ,दारुडा ,त्रिसिंग्दी ,देरासर और दुदाबेरी में जन सभाओ को संबोधित करेंगे .

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top