होटल व्यवसाईयों की मेंहनत लाई रंग, स्वर्ण नगरी हो रही साफ सुथरी
जैसलमेर, 8 फरवरी
मरू महोत्सव 2013 के 23 से 25 फरवरी के आयोजन से पूर्व स्वर्ण नगरी जैसलमेर को साफ सुथरा बनाने के लिए जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल पर होटल व्यवसाईयों ने 5 फरवरी से फोर्ट रजवाडा से रेल्वे स्टेशन तक मुख्य सडक मार्ग को साफसुथरा बनाना शुरू किया जिसकी रंगत अब दिखने को मिल रही है। इस अभियान में जिस उत्साह के साथ होटल व्यवसाईयों ने जो सहयोग देने का बीडा उठाया है उससे लगता है कि आने वाले कुछ दिनों में ही स्वर्ण नगरी स्वच्छ दिखने लगेगी।
अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी जगदीश गोड की अध्यक्षता में सफाई अभियान की समीक्षा बैठक शुक्रवार को रखी गई जिसमें अब तक की गई सफाई के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने होटल व्यवसाईयों के इस प्रेरणास्पर्द्ध अनूठे सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इस अभियान को सतत रूप से जारी रखें ताकि यहा आने वाला हर पर्यटक स्वर्ण नगरी की स्वच्छता को अपनी यादों के रूप में ले जाए।
उन्होंने होटल व्यवसाईयों से आग्रह किया है कि वे विश्व विख्यात पर्यटन नगरी को स्वच्छ बनाने का जो बीडा उठाया है उसमें और उत्साह दिखाए एवं आगामी दिनों में भी अपनी और से सफाई कर्मचारी उपलब्ध करवाकर पर्यटन विभाग एवं नगर परिषद के सहयोग से शहर को अति सुन्दर बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करे। उन्होंने आगे भी अभियान को जारी रखते हुए ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों की भी सफाई का जिम्मा लेने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
समीक्षा बैठक में सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र हनुमानमल आर्य ने इस अनुकरणीय सहयोग के प्रति होटल व्यवसाईयों का आभार जताते हुए कहा कि वे आगे भी सफाई कर्मचारी उन्हें उपलब्ध कराए ताकि वे रेल्वे स्टेशन से हनुमान चौराहा तक सफाई को और अधिक सुन्दर तरीके से करा सके।
बैठक में सूर्यग होटल के प्रबन्ध निदेशक मानवेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी होटल व्यवसाईयों से अपेक्षा की है कि वे जिला प्रशासन की पहल पर प्रारम्भ किये गये स्वर्ण नगरी स्वच्छता अभियान को आगे भी जारी रखने में पूरा सहयोग प्रदान करेगे। उन्होंने अलग अलग क्षेत्राों में जिन होटल व्यवसाईयों को सफाई का जिम्मा सौपा है उसकी भी समीक्षा करने की सलाह दी। होटल रंग महल के प्रबंध निदेशक पृथ्वीराज ने भी इस अभियान में पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
बैठक में सहायक निदेशक आर्य के आग्रह पर होटल सूर्यग से 10 सफाई कर्मचारी, फोर्ट रजवाडा से 5, होटल गोल्डन सिटी से 5, होटल डेजर्ट ट्यूलिप से 5, गाइड एशोसियेशन से 5, होटल ब्राईज फोर्ट, होटल गोरबन्द पेलेस से 55, होटल इम्पीरीयल से 2, होटल ोलामारू से 3 सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराए जाने की घोषण की। आयुक्त नगरपरिषद आर.के माहेश्वरी ने होटल व्यवसाईयों से कहा कि वे मरू महोत्सव तक इस अभियान को सतत रूप से जारी रखे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वर्ण नगरी को नियमित रूप से स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाए रखने के लिए आगे भी यह अभियान जारी रहेगा एवं प्रत्येक होटलियर्स एवं अन्य संगठनों को भी क्षेत्रा बांटकर उन्हे सफाई का जिम्मा सौपा जायेगा एवं उस क्षेत्रा में उनके संस्था का बोर्ड भी लगाने की अनुमति प्रदान की जायेगी।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ, प्रबन्ध निदेशक होटल गोल्डन सिटी गाजी खां, गोरबन्द के जितेन्द्र सिंह, फोर्ट रजवाडा के आर. चौहान, होटल डेजर्ट ट्यूलिप के किशन डोयल, होटल ब्राईज फोर्ट के संजय पंवार, गाईड एशोसियेशन के कैलाश के साथ ही अन्य होटलियर्स भी उपस्थित थे और उन्होने सफाई व्यवस्था को और अधिक स्वच्छ बनाने में अपनी और से सार गर्भित सुझाव भी पेश किए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें