केन्द्रीय संस्कृति मत्री श्रीमती चंन्द्रेश कुमारी मंगलवार से 2 दिवसीय दौरे 
जैसलमेर 
केन्द्रीय संस्कृति मंत्राी श्रीमति चन्द्रेंश कुमारी दो दिवसीय यात्रा पर 12 फरवरी को पोकरण व 13 फरवरी को जैसलमेर आयेगी। संस्कृति मंत्राी चन्द्रेश कुमारी मंगलवार 12 फरवरी को अनेक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन करेगी एवं जन सभा को सम्बोधित करेगी। 
निजी सहायक योगेन्द्र व्यास से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय संस्कृति मंत्राी चन्द्रेश कुमारी मंगलवार, 12 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे पोकरण शहर में, 10 बजे ग्राम पंचायत लौहारकी में, 10:45 बजे अजासर, 11:30 बजे आसकन्द्रा में नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रो का उद्घाटन करेगी एवं जनसभा को संबोधित करेगी। संस्कृति मंत्राी मंगलवार को ही दोपहर 12:15 बजे ग्रामी पंचायत सत्याया में राजीव गाधी सेवा केन्द्र का, दोपहर 1:15 बजे ग्राम पंचायत नाचना में पंचायत विश्राम गृह का, दोपहर 2:15 बजे ग्राम पंचायत अवाय में, दोपहर 3:15 बजे ग्राम पंचायत चिन्नू में राजीव गांधी सेवा केन्द्रो का उद्घाटन करेगी वही इसी दिन अपराहन 4 बजे ग्राम पंचायत मदासर में आयोजित होने वाले प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर का निरीक्षण करेगी एवं वहां से पोकरण के लिए प्रस्थान करेगी। संस्कृति मंत्राी बुधवार, 13 फरवरी को पोकरण से जैसलमेर आयेगी एवं वे बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक लेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top