ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 

जैसलमेर, 8 फरवरी/
प्रशासन गांवों के संग अभियान की कडी में शुक्रवार को ग्राम पंचायत चिन्नू में आयोजित हुआ शिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा एवं उनकी समस्याओं का समाधान भी हुआ। शिविर मे अच्छी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। 
शिविर प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेशन नाचना पालसिंह ने बताया कि शिविर में उपनिवेशन विभाग द्वारा 10 नामान्तकरण खोलकर तसदीक किए गए। वही 10 पास बुके आंदिनांक की गई एवं 2 राजस्व रिकार्ड से संबंधित लोगो को प्रतिलिपियां उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ ही 2 विद्यालयों के लिए भूमि का आवंटन किया गया। शिविर में 145 मूल निवास एव 26 जाति प्रमाण पत्रा जारी किए गए। 
विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर ने बताया कि शिविर में 28 आवासीय पट्टे जारी किए गए वही 217 जन्म प्रमाण पत्रा एवं 15 मृत्यु प्रमाण पत्रा जारी किए गए। इसके साथ ही 9 वृद्घावस्था, 1 विधवा, 1 विकलांग पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सहयोग योजना में बीपीएल परिवार की विधवा की पुत्राी की शादी के लिए सहायता का 1 आवेदन पत्रा तैयार किया गया वही 4 नि:शक्त जनों का प्रमाणीकरण किया गया एवं 2 निशक्त जनों को बस पास जारी किये गये एवं विश्वास योजना मे स्वरोजगार के लिए 1 आवेदन पत्रा तैयार किया गया। 
शिविर मे कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रा के 4, पौध संरक्षण यत्रा के 5 व डिग्गी निर्माण का 1 आवेदन पत्रा अनुदान सहायता के लिए तैयार किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 98 लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर उनका उपचार किया गया वही 5 शिशुओं का टीकाकरण तथा 3 बुखार के रोगियो की स्लाईड जांच ली गई । आयुर्वेद विभाग द्वारा 55 रोगियों की जांच कर आयुर्वेद पद्धति से नि:शुल्क उपचार किया गया। 
शिविर में सहकारिता विभाग द्वारा 270 लोगो को एक मुश्त समाधान योजना एवं मुख्यमंत्राी ब्याज मुक्त ऋण योजना की जानकारी दी गई वही 2 लोगो को ऋण के संबंध में एनओसी जारी की गई, 4 नए सदस्य बनाए गए एवं 4 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। 27 खातेदारों को ऋण खातो की जानकारी दी गई। 
शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 175 पशुओ का उपचार किया गया एवं 4065 पशुओं को डिवर्मिग की दवा पिलाई गई। पेयजल विभाग द्वारा 2 लीकेज पाईप लाईन को ठीक की गई। शिविर में विधुत विभाग द्वार 4 त्राुटिपूर्ण मीटर को ठीक किया गया। 
शिविर में ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं सें संबंधित प्रार्थना पत्रा पेश किए गए। अधिकारियों ने इनके निस्तारण की कार्यवाही की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top