विधायक शाले मोहम्मद करेंगे उद्घाटन 

(जैसलमेर, 8 फरवरी, 2013) 
देश के आधारभूत ांचे को सुदृड़ बनाने और गरीबजन के उत्थान के लिए सरकार ने सैंकड़ों विकास की योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए हुए हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में संबंधित लोग इन विकास योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति आमजन में जागरूकता ब़ाने के लिए पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर द्वारा दिनांक 9 से 11 फरवरी, 2013 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान पोकरण में भारत निर्माण जन सूचना अभियान आयोजित किया जा रहा है। अभियान का उद्घाटन 9 फरवरी (शनिवार) को दोपहर 12 बजे पोकरण के विधायक श्री शाले मोहम्मद करेंगे। समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान श्री वहिदुल्ला मेहर करेंगे। नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती छोटेश्वरी आईदान माली एवं अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि समारोह के विशिष्ठ अतिथि रहेंगे। उप खण्ड अधिकारी, श्री चांदमल वर्मा, तहसीलदार श्री त्रिलोकचन्द, विकास अधिकारी श्री छोगाराम विश्नोई एवं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्री जोधाराम विश्नोई समारोह में विशष्ठ आमंत्रित अथिति रहेंगे। 
इस बहुउद्देश्यीय जन चेतना अभियान के दौरान भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं यथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम (महानरेगा), राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एन.आर.एच.एम.), सामाजिक सुरक्षा योजना, सूचना का अधिकार, प्रधानमंत्री का नया 15 सूत्राी कार्यक्रम, इंदिरा आवास योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, उन्नत खेती एवं भारत निर्माण परियोजना पर दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक विभिन्न कार्यशाला, संगोष्ठी व अन्य जानकारीपरक कार्यक्रम तथा ज्ञानवर्द्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। लोगों को विस्तृत व उपयोगी जानकारी देने के लिए इनमें कार्यान्वयन विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से भी जीवन विकास का प्रभावी पैगाम प्रसारित किया जायेगा। 
भारत सरकार की इस अभिनव पहल से सर्वाधिक लोग लाभान्वित हो सके इसके लिए अन्य मीडिया इकाईयाँ द्वारा विभागीय शैली से पोकरण के आसपास के गांवों में पूर्व प्रचार भी किया गया है। इनमें क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की जोधपुर, जैसलमेर एवं बाडमेर इकाईयों द्वारा प्रचार सामग्री वितरण करने, मौखिक संदेश, संगोष्ठी व प्रतियोगिता तथा फिल्म प्रदर्शन करते हुए गांव में आकर्षक व जानकारीपरक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को अभियान में आकर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया है। माइकिंग करते हुए प्रचार वाहन से भी अधिक से अधिक लोगों तक अभियान का संदेश का संदेश प्रसारित किया गया है। आकाशवाणी व दूरदर्शन अपने कार्यक्रम और प्रसारण में इस अभियान के समाचार प्रसारित करने में सहयोग करते हैं। 
अभियान स्थल पर केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, गैर सरकारी संगठन व स्वयं सहायता समूहों के लगभग 30 सेवा केन्द्र (स्टॉल लगाकर) ग्रामीणजनों को अपनी सेवाएं देंगे। इनमें राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, जयपुर का नि:शुल्क रोग जांच शिविर व दवाईयों का वितरण, नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो तथा टिड्डी चेतावनी संगठन, जोधपुर का सजीव प्रदर्शन तथा विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय व क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की भारत निर्माण प्रदर्शनी जैसे कई स्टॉल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र, केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड, डाक विभाग, रेलवे, काजरी, सेना भर्ती कार्यालय, भारतीय वनस्पती सर्वेक्षण, पीसीआरए, बैंक और बीमा कंपनियों की सेवाएं भी अभियान में आमजन को मिलेंगी। साथ ही महानरेगा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं पशुपालन, सर्व शिक्षा अभियान एवं नगर पालिका भी अभियान में स्टॉल लगाएंगी। 

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की भारत निर्माण रैली कल 
(जैसलमेर, 8 फरवरी, 2013) भारत निर्माण जन सूचना अभियान में स्थानीय लोगों को आमंत्रित करने के लिए क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा 9 फरवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पोकरण के सहयोग से प्रातः11 बजे भारत निर्माण जन चेतना एवं आमंत्रण रैली आयोजित की जायेगी। पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान श्री वहीदुल्ला मेहर, उप खण्ड अधिकारी श्री चांदमल वर्मा एवं विकास अधिकारी श्री छोगाराम विश्नोई विद्यालय प्रांगण से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। अभियान के नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि यह रैली विद्यालय से रवाना होकर पोकरण वासियों को अभियान में आने का संदेश देती हुए अभियान स्थल तक जाएगी। रैली के दौरान भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओंमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम (महानरेगा), राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एन.आर.एच.एम.), सामाजिक सुरक्षा योजना, सूचना का अधिकार, प्रधानमंत्री का नया 15 सूत्राी कार्यक्रम, इंदिरा आवास योजना एवं अन्य शीर्ष योजनाओं पर पे्ररक नारे लगाकर लोगों को संदेश देगी। निदेशालय की ओर से श्री नरेन्द्र कुमार, श्री परवेश कुमार एवं श्री नेमीचन्द तथा विद्यालय के शिक्षकगण रैली के सफल एवं व्यवस्थित संचालन में सहयोग करेंगे। 

पूर्व प्रचार में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 
भारत निर्माण जन सूचना अभियान, पोकरण का पूर्व प्रचार कर रही क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की जोधपुर एवं जैसलमेर इकाईयों ने आज विभिन्न जागरूकता एवं प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए। जोधपुर इकाई की ओर से शिक्षक प्रिशक्षण महाविद्यालय, पोकरण में सूचना का अधिकार विषय पर आयोजित संगोष्ठी में इकाई प्रभारी श्री नेमीचन्द ने उपयोगी जानकारी प्रतिभागियों को दी। जैसलमेर इकाई द्वारा श्रीमती छोटादेवी बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, पोकरण में मध्यान्ह भोजन योजना का महत्व बताते हुए श्री परवेश कुमार ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के बाद से विद्यालयों में नामांकन बने के साथ बच्चों को पोष्टिक आहार भी समय पर मिल रहा है। 
पूर्व प्रचार में दी गयी जानकारी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिभागियों के साथ मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को श्री कैलास दान उप प्राचार्य, शिक्षक प्रिशक्षण संस्थान एवं श्रीमती मंजू चौधरी ने निदेशालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top