नहीं हुआ बमों का निस्तारण 
बाड़मेर
शहर के इंद्रानगर स्थित बॉर्डर होम गार्ड परेड मैदान में बुधवार को मिले जिंदा बमों का गुरुवार को निस्तारण नहीं हो पाया। बमों के निस्तारण करने में दो से पाच रोज लग सकते है हालाकि पुलिश ने बमों के निस्तारण कब करेगे ये नहीं बताया है लेकिन उन्होंने आर्मी हेडक्वार्टर को लेटर लिख दिया है 
हालांकि बुधवार को यह बताया गया था गुरुवार को जसाई सैन्य छावनी की बम डिस्पोजल टीम बमों का निस्तारण कर देगी, लेकिन गुरुवार को बमों का निस्तारण नहीं हो पाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जसाई सैन्य छावनी के अधिकारियों ने बमों की तादाद ज्यादा होने का हवाला देते हुए आर्मी हेडक्वार्टर से परमिशन मांगी है। इसको लेकर गुरुवार को एसपी राहुल बारहट की ओर से दुबारा उन्हें पत्र लिखा गया है। पत्र में इन जिंदा बमों का जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही गई है। वहीं दूसरी ओर सेना के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। हेड क्वार्टर से परमिशन मिलने के बाद वहां से एक टीम आएगी। पुलिस के अनुसार उन्होंने बम निस्तारण के लिए बॉर्डर होमगार्ड परिसर या शहर के बाहर दूसरी जगह का भी निर्धारण कर लिया है। 
पुलिश सूत्रों की माने तो परमिशन मिलने में कम से कम दो से पाच रोज लग जायगे और बमों की संख्या ज्यादा होने के कारण आर्मी हेडक्वार्टर मार्गदर्शन करेगा और आर्मी हेडक्वार्टर जब परमिशन देगा तब सभी बमों का निस्तारण किया जायेगा 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top