Inline image 1जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ‘जैसलमेर जिला एक दृष्टि में’ प्रकाशन का विमोचन किया
जैसलमेर,15 जनवरी
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने सांख्यिकी विभाग द्वारा जैसलमेर जिले पर केन्दि्रत प्रकाशन ‘‘जैसलमेर जिला एक दृष्टि में’ का जिला कलक्टर चैम्बर में आयोजित कार्यक्रम में विमोचन किया और इसे जिले में वितरण के लिए जारी किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जैसलमेर जिले के बारे में जरूरी जानकारियों का एक ही स्थान पर समावेश करने वाले इस प्रकाशन को राजस्थान प्रदेश के अधिकारियों, शोधार्थियों, विभागोें आदि के लिए संग्रहणीय एवं उपादेय बताया और कहा कि इससे सरल और सहज भाषा प्रवाह के साथ जैसलमेर की संक्षिप्त झलक पाने का मौका प्राप्त होगा।

जैसलमेर की झलक मिलेगी

जिला कलक्टर ने इस प्रकार के प्रकाशनों को आम जन के लिए उपयोगी बताया और कहा कि इनके माध्यम से सामाजिक जागरुकता के संचार को संबल प्राप्त होता है और विकास की नई दिशा तथा दशा का प्रभावी स्वरूप सामने आता है।

आंचलिक परिवेश का समग्र विवेचन

जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ. बृजलाल मीणा ने जिला कलक्टर को इस प्रकाशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इसमें जैसलमेर के इतिहास, भौगोलिक एवं प्रशासनिक स्थिति, जनसंख्या, पशुपालन, कृषि, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,ऊर्जा, पेयजल, यातायात, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, जिला परिषद, बैंक, सहकारिता, पुलिस, स्थानीय निकाय, वाणिज्य, आबकारी, महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद, सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, परियोजनाओं, अभियानों आदि के बारे में जानकारी समाहित है।

डॉ. मीणा ने बताया कि यह प्रकाशन राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों, जिला सांख्यिकी अधिकारियों, योजना विभागीय अधिकारियों को भी भिजवाया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top