युवा कधों ने संभाला सत्कार का जिम्मा
बाड़मेर 18 जनवरी।
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में शुक्रवार से शुरू हुए कांग्रेस के दो दिवसीय चिंतन शिविर में मौजीज मेहमानों े आवभगत से लेकर उनकी सम्पूर्ण व्यवस्था मारवाड़ के युवा सिपहलासारों को सौंपी गई है। चिंतन शिविर में शामिल हुए एक दर्जन से अधिक राज्यों े मुख्यमंत्रियों तथा राज्य मंत्रियों े स्वागत सत्कार से लेकर उनके ठहरने, जल-पान व भोजन व्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदारी विक्रमसिंह राठौड़, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रणदीप धनखड़ तथा धर्मेन्द्रसिंह राठौड़ संभाल रहे हैं। शिविर के पहले दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों व राज्यमंत्रियों का जोरदार स्वागत-सत्कार किया गया। विक्रमसिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का दुर्गापुरा स्थित रायल आर्किड होटल में फूलों का गुलदस्ता भोटकर स्वागत किया। बाद में अतिथियों को होटल से शिविर स्थल तक पहुंचाया गया। शिविर में पहले दो दिन पार्टी की मजबूती से लेकर चुनावों में विजयी परचम लहराने पर चिंतन किया जाएगा, जबकि तीसरे दिन रविवार को राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। शिविर के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री व केन्द्रीय नेता गुरुवार को ही जयपुर पहुंच गए, जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी शुक्रवार को जयपुर पहुंचें। शिविर में रविवार को मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण और विदेश नीति पर चर्चा की गई। शिविर में यूथ पर ोकस किया गया। साथ ही, पार्टी में उन्हें आगे बढ़ाने के साथ जिम्मेदारी देने पर निर्णय किए गए। चिंतन शिविर में 350 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। इसमें 19 कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य, 16 कांग्रेस चुनाव कमेटी के सदस्य, 23 कैबिनेट मंत्री, 12 राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार, 25 राज्य मंत्री, 33 पीसीसी ची , 29 कांग्रेस विधायक दल सीएलपी नेता, 4 प्रवक्ता, 7 विशेष आमंत्रित नेता, 105 यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई नेता, महिला कांग्रेस व सेवादल के राष्ट्रीय प्रमुख और तीन सीपीपी नेता शामिल है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें