राजस्थान से लगती सीमा पर सैनिक तैनात

नई दिल्ली। 
भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। सही वक्त पर सही कार्रवाई करने के भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के बयान के बाद पाकिस्तान ने पीओके में सक्रियता बढ़ा दी है। नियंत्रण रेखा के करीब स्थित कई गांव खाली करा दिए हैं। 
home newsसूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने 626 तोपखाना रेजिमेंट को भी तैनात कर दिया है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान सेना ने ये जरूर कहा है कि फायरिंग से लोगों को बचाने के लिए कुछ गांव खाली कराए गए हैं। 
पाकिस्तान की बढ़ती गतिविधियों के बाद भारत ने भी राजस्थान और गुजरात से लगती सीमा पर अलर्ट बढ़ा दिया है। बीएसएफ ने अपने जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

सीमाई इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है। दरअसल पहले भी ऎसा देखा गया है कि जब तनाव बढ़ता है तो पाकिस्तान दूसरे मोचोंü पर भी दबाव बढ़ाता है। पुराने अनुभवों के मद्देनजर ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने ये चौकसी बढ़ाई है। 

भारत के दबाव के बाद सोमवार को दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई लेकिन इसमें कोई हल नहीं निकल सका। फ्लैग मीटिंग में भारतीय सेना ने पाकिस्तान से दो टूक कहा कि शहीद लांस नायक हेमराज का सिर हर हाल में वापस चाहिए लेकिन पाकिस्तान ने अपने पास शहीद का सिर होने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद फ्लैग मीटिंग सिर्फ 20 मिनट में बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top