बेटा हुआ या बेटी, बताना होगा परिजनों को सीएमएचओ ने दिए सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश 

बाडमेर। अब किसी भी राजकीय चिकित्सा संस्थान पर महिला के प्रसव होने पर उसे तुरंत प्रभाव से बताया जाएगा कि उसे लड़का हुआ है या लड़की। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बकायदा लिखित आदो जारी करते हुए सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों को पाबंद किया है। यही नहीं इस संबंध में डिलीवरी रूम के बाहर एक सार्वजनिक सूचना चस्पा करने के लिए भी निर्दो सीएमएचओ ने जारी किए हैं। 

जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं(परिवार कल्याण), जयपुर के निदोक द्वारा इस संबंध में राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्दोित किया गया। जिस पर सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने जिले के राजकीय चिकित्सालयों में इस संबंध में कदम उठाने के निर्दो दिए हैं। अब चिकित्सालय में प्रसव होने पर अस्पताल स्टाफ द्वारा संबंधित महिला तथा उसके परिजनों को स्पश्ट रूप से अवगत करवाना होगा कि उनके लड़का हुआ है या लड़की। हालांकि इस मामले में यह स्थिति अवय ध्यान में रखी जाएगी कि बच्चे को कहीं कोई तकलीफ या समस्या न हो। यही नहीं प्रसव होने पर अस्पताल परिसर में मिठाई एवं ईनाम आदि देने के मामलों पर भी अंकुा लगाया जाएगा। इसके लिए संबंधित महिला के परिजनों से भी समझाइा की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top