मतदाता जागरूकता प्रदशनी का उद्घाटन 
बाडमेर, 
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रका एटूरू ने मंगलवार को सूचना केन्द्र में आयोजित मतदाता जागरूकता प्रदार्नी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जिला िक्षा अधिकारी (प्रा.) पृथ्वीराज दवे सहित कार्मिक एवं दार्क उपस्थित थे। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदार्नी में कुल 17 पैनलस के जरिये प्रदिर्त किये गये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रकि्रया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का अवलोकन किया। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि प्रदार्नी में 17 पैनलों के जरिये निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के चित्रों को प्रदिर्त किया गया है। उन्होने बताया कि चित्र प्रदार्नी 17 जनवरी तक सूचना केन्द्र में प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top