भारत ने इंग्लैंड को 127 रन से हराया
कोच्चि।
वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देते हुए 127 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 5 मैचों की इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई। भारत से मिली 286 रनों की चुनौती का सामना करने उतरी इंग्लिश टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे पस्त नजर आई और एक के बाद एक बल्लेबाज पैवेलियन लौटते गए और 158 रन पर पूरी टीम सीमट गई।
भुवनेश्वर ने इंग्लैंड को दिए 3 झटके
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने केविन पीटरसन(42) को बोल्ड और इऑन मोर्गन(00) को विकेट के पीछे कैच आउट करा कर इंग्लैंड को दौहरा झटका दिया। इससे पहले भुवनेश्वर ने कुक (17) को भी अपनी घातक गेंदबाजी को शिकार बनाया था। दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर बेल विकेट के पीछे कप्तान धोनी को कैच थमा बैठे। इंग्लैंड को दूसरा झटका कुक के रूप में लगा। कुक 11वें ओवर की पहली गेंद पर पगबाधा आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कुक 17 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए।
इससे पूर्व भारत से मिले 286 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को शमी अहमद ने पहला विकेट चटका था।
धोनी-जड़ेजा ने संभाली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरूआती झटकों से उबारने वाली कप्तान धोनी और जड़ेजा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 96 रनों की साझेदारी की। धोनी ने 7 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 66 गेंदों में 72 रन जोड़े। आखिरी ओवर में भी धोनी ने पहली ही गेंद चौका जड़ा,अगली गेंद वाइड निकली। दूसरी गेंद पर धोनी ने बल्ला उठा दिया,लेकिन सीमारेखा के पास लपके गए। उधर,जड़ेजा ने 37 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी खेली। 8 चौके और 2 छक्के ठोकने वाले जड़ेजा ने पारी की अंतिम तीन गेंदों पर दो चौके और 1 छक्का जड़ते हुए स्कोर को 285 रन पर पहुंचा दिया।
फिफ्टी बनाकर आउट हुए रैना
टीम इंडिया को शुरूआती झटकों से उबारते हुए सुरेश रैना ने अपना 26वां अर्द्धशतक जड़ा। लेकिन ड्रिंक्स के बाद रैना अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 40वें ओवर में वह 55 रन के निजी स्कोर पर फिन के हाथों बोल्ड हो गए। धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए रैना ने 55 रन की साझेदारी की।
युवी-कोहली की नाकाम कोशिश
इससे पहले तेजी से खेल रहे युवराज सिंह(32) और विराट कोहली(37) ने टीम इंडिया के हालत सुधारने की कोशिश की,लेकिन नाकाम साबित हुए। युवी ने 37 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 32 रन जोड़े,लेकिन 16वें ओवर में ट्रेडवेल के हाथों पगबाधा आउट हो गए। युवी के बाद कोहली 54 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाते हुए 37 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
टीम इंडिया की खराब शुरूआत
भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही। चौथे ओवर में ही भारत ने गौतम गंभीर का विकेट खो दिया। इंग्लिश गेंदबाज डर्नबेक ने गंभीर को 8 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। गंभीर के आउट होने के तुरंद बाद अंजिक्य रहाणे भी चलते बने। फिन ने रहाणे को 4 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। रहाणे का विकेट पांचवे ओवर में गिरा।
टीम इंडिया में 1 बदलाव
टीम इण्डिया में एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाद अशोक डिंडा की जगह शमी अहमद को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैण्ड की टीम ने भी एक बदलाव किया है। टिम ब्रेसनन की जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है।
पहला वनडे 9 रन से हारे थे
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मिली 1-2 की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिए कुछ भी ठीक होता नहीं दिख रहा है। गत शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे की शुरूआत भी खराब ही रही। भारतीय टीम राजकोट में खेला गया पहला वनडे नौ रन से हार गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें