प्रशासन गांव के संग में लोगों के कार्य हुए पूरे 
बाड़मेर 
ग्राम पंचायत सणाउ में प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया गया । इसी दिन ग्राम पंचायत परिसर में महानरेगा से नवनिर्मित भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन श्री पदमाराम मेघवाल माननीय विधायक विधान सभा क्षेत्र चौहटन के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें विशश्ट अतिथि श्रीमती धाई देवी प्रधान पंचायत समिति बाड़मेर थी। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने बताया कि सेवा केन्द्र के निर्माण से आम लोगों को अपने गांव में ही विभिन्न प्रकार की सुविधाए एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी। बिजली , पानी ,टेलीफोन के बिल भरना, बस, रेल्वें, हवाई जहाज के टिकट प्राप्त करना, खेत की जमाबंदी एंव नक्शा प्राप्त करना, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करना, ग्रामीण विकास की समस्त योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना, गांव में योजनाओं के कि्रयान्वयन की शिकायत करना , महानरेगा में रोजगार हेतु मांग एंव अपने जॉबकार्ड संबधी पूर्ण जानकारी प्राप्त करना इत्यादी समस्त कार्य राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सम्मपन्न होगें । 
प्रशासन गांव के संग अभियान में विधवा पेंशन , विकलांग पेंशन , वृद्घावस्था पेंशन , जाति प्रमाणपत्र मूल निवास प्रमाणपत्र ,बटवांरा , खेत की जमा बंदी की नकल जारी करना , आबादी भूमि में निवास करने वाले परिवारों को पट्टा जारी करना , गरीब परिवारों का मौके पर ही बी.पी.एल. में चयन करना , इत्यादी कार्य बड़ी मात्रा में सम्पन्न करवायेंगे । ग्रामीणों ने शिविर में ब़ च़ कर भाग लेकर अभियान का लाभ उठाया एंव राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। 
शिविर में शिविर प्रभारी श्रीमती विनितासिंह उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर ने तत्परता दिखाते हुए विकलांग व्यक्ति श्री बरकतखॉ पुत्र श्री मुराद खॉ निवासी ग्राम गोलियार का बी.पी.एल. में चयन कर उसी दिन विकलांग पेंशन प्रमाणपत्र जारी कर उस व्यक्ति को पेंशन से लाभान्वित किया। 
श्री आईदानसिंह विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर ने बताया की इस अभियान में सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित रहकर अभियान को सफल बनाया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top