रेप से बचाने के लिए पर्दे में रखेगी सरकार!
पुड्डुचेरी।
बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देख सरकार ने यह नया फॉर्मूला निकाला है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बैठक में लड़कियों के लिए विशेष बसें चलाने,स्कूलों में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाने और ओवरकोट अनिवार्य करने का फैसला हुआ। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है खासतौर पर लड़कियों की।
महिला और मानवाधिकार संगठनों ने सरकार के इस कदम का कड़ा विरोध किया है। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेंस एसोसिएशन की महासचिव सुधा सुंदररमन ने कहा कि यह हैरान करने वाला है कि सरकार को इस बात की जानकारी नहीं है कि क्राइम का ड्रेस से कोई लेना देना नहीं है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें