गेंदबाजों ने बचाई टीम इंडिया की लाज 
नई दिल्ली। 
भारत-पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की शृंखला के अंतिम मैच में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के हाथों में जाती जीत को थाम लिया और पाकिस्तानी टीम को निर्धारित 50 ओवर से पहले 48.5 ओवर में ढेर कर 10 रनों से जीत दर्ज की। इशांत शर्मा ने तीन, भुवनेश और अश्विन ने दो-दो और शमी अहमद और रविन्द्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
10 रन से जीती टीम इंडिया, बॉलर्स का धांसू प्रदर्शनभारतीय बल्लेबाजों की नाकामी का सिलसिला चेन्नई और कोलकाता के बाद दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भी बदस्तूर जारी रहा। लेकिन गेंदबाजों ने करारा जवाब देते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को जीत के लक्ष्य 167 रनों से पहले 157 रन पर ही ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को लगातार पिछले पांवों पर रखा और उन्हें खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। 
भुवनेश्वर कुमार ने सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल को शून्य पर चलता किया। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए यूनिस खान को 6 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। तीसरा विकेट निसार जमशेद (34) का गिरा। उन्हें अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिया गया। 35वें ओवर की पहली गेंद पर मिसबाउल हक (35) अश्विन की गेंद पर रहाणें के हाथों लपके गए। 37वें ओवर में शोएब मलिक (5) इशांत शर्मा की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए। 40वें ओवर में उमर अकमल (25) रविन्द्र जडेजा की गेंद पर धोनी द्वारा स्टंप किए गए। 47वें ओवर में उमर गुल (11) इशांत शर्मा की गेंद पर जडेजा के हाथों में कैच थमा बैठे। सइद अजमल महज एक रन बनाकर चलते बने और 48वें ओवर में जुनेद खान बिना कोई रन बनाए रन आउट हो गए।
मालूम हो कि पहले खेलते हुए टीम इंडिया 43.4 ओवर में 167 रन पर सिमट गई थी। भारतीय बल्लेबाज मैच में कभी भी दबाव से उबर नहीं पाए और नियमित अंतराल के बाद "तू चल मैं आया" की तर्ज पर पवेलियन लौटते रहे। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक छोर पर कुछ आकर्षकशाट खेले और सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 31, रवीन्द्र जडेजा ने 27 और युवराज सिंह ने 23 रन की पारियां खेलीं। लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और छह बल्लेबाज तो दहाई की संख्या तक भी नहीं पहुंच पाए।
जडेजा के रूप में भारत का अंतिम विकेट गिरा। इस मैच में टॉस अहम माना जा रहा था क्योंक मौसम में नमी थी। जीतने वाली टीम अगर गेंदबाजी करती तो उसे फायदा होता लेकिन भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरूआत खराब रही। दिल्ली के अब तक के सबसे सफल क्रिकेट स्टार वीरेंद्र सहवाग के स्थान पर अंतिम एकादश में शामिल किए गए अंजिक्य रहाणे इस मौके को भुना नहीं सके और 19 के कुल योग पर मोहम्मद इरफान की गेंद पर आउट हुए। रहाणे चार रन बना सके। यह रन रहाणे ने अपने हिस्से में आए एकमात्र चौके की मदद से बनाए।
सहवाग के साथ-साथ गौतम गम्भीर के स्थान पर भी तलवार लटक रही थी। गम्भीर से अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। गम्भीर को इरफान ने उमर अकमल के हाथों कैच कराया। गम्भीर ने 27 गेंदों पर एक चौका लगाया। इस श्रृंखला में एक बार फिर भारतीय सलामी जोड़ी नाकाम रही। इस कारण अब मध्य क्रम पर पारी को सुधारने की जिम्मेदारी आ गई। यह जिम्मेदारी उटानी थी दिल्ली के वंडरब्वाय विराट कोहली और युवराज सिंह को, लेकिन दोनों ही नाकाम रहे।
कोहली को जुनैद खान ने सात रन के निजी योग पर यूनिस खान के हाथों स्लिप में कैच कराया। कोहली का विकेट 37 रन के कुल योग पर गिरा। इसके बाद युवराज ने सुरेश रैना के साथ चौथे विकेट के लिए 26 रन जोड़े। यह साझेदारी अच्छी शक्ल ले रही थी कि हफीज ने अपनी एक शानदार गेंद पर युवराज को बोल्ड कर दिया। युवराज भौंचक रह गए और भारतीय दर्शक हैरान। युवराज का विकेट 63 रनों के कुल योग पर गिरा। युव्वी ने 23 गेंदों पर चार चौके लगाए।
इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ रैना ने 48 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी धीमी लेकिन जरूरी थी। धौनी और रैना ने 12.5 ओवरों में 3.74 के औसत से रन जुटाए। रैना 111 रन के कुल योग पर सईद अजमल की गेंद पर आउट हुए। 70 मिनट बल्लेबाजी करने वाले रैना को पगबाधा आउट दिया गया। इसके बाद अगली ही गेंद पर अजमल ने रविचंद्रन अश्विन (0) को पगबाधा आउट कर चलता किया। अश्विन का स्थान लेने आए रवींद्र जडेजा ने अजमल को हैट्रिक पूरी नहीं करने दी।
जडेजा और धसेनी के बीच बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी क्योंकि हाल के दिनों में जडेजा ने एक भी अच्छी नहीं खेली है। दोनों ने सम्भलकर खेलना शुरू किया लेकिन 35 गेदों की साझेदारी के बाद दोनों 20 रन की साझेदारी करके विदा हुए। इस बार कप्तान ने साथ छोड़ा। कप्तान का विकेट 131 रनों के कुल योग पर गिरा। भारतीय कप्तान को उमर गुल ने उमर अकमल के हाथों कैच कराया।

कुल योग में अभी 10 रन ही जुड़े थे कि अजमल ने अपने दूसरे स्पेल में भुवनेश्वर कुमार को आउट करके भारत को आठवां झटका दिया। कुमार ने दो रन बनाए। यह अजमल की तीसरी सफलता थी। अजमल ने अपने नौवें ओवर में चौथी सफलता हासिल करते हुए ईशांत शर्मा को 160 के कुल योग पर गिरा। आउट किया। इशांत ने पांच रन बनाए। वह अजमल की गेंद पर उन्हीं के हाथों आउट हुए। इशांत ने 15 गेदों का सामना किया और जडेजा के साथ नौवें विकेट के लिए 19 रन जोड़े।

अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे शमी अहमद खाता खोले बगैर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से अजमल ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि इरफान को दो सफलता मिली। जुनैद, गुल और हफीज ने एक-एक विकेट पाया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top